
पहाड़ का सच देहरादून। पिटकुल में अवर अभियन्ताओं को प्रथम वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य होने पर उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी से भेंट कर उनको धन्यवाद प्रेषित करते हुये आभार प्रकट किया गया।

प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा दिये गये अनुमोदनोपरान्त पिटकुल में 48 अवर अभियन्ताओं को प्रथम वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य किये जाने के आदेश निर्गत होने पर उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन एवं उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के पदाधिकारियों तथा लाभान्वित अवर अभियन्ताओं द्वारा प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी से भेंट कर उनको धन्यवाद प्रेषित करते हुये आभार प्रकट किया गया।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा समस्त लाभकारी अभियन्ताओं को बधाई दी गयी तथा अवगत कराया गया कि वह कार्मिकों के हित-लाभों को समय से उनको अनुमन्य कराये जाने हेतु हमेशा प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वह 24×7 अपने सभी कार्मिकों के लिये उपलब्ध रहते हैं तथा यदि किसी कार्मिक की कोई समस्या हो तो वह किसी भी समय पूर्व सूचना देकर उनसे भेंट कर सकते हैं।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग के कार्मिकों की प्रशंसा की गयी तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि भविष्य में भी सभी कार्मिकों को अनुमन्य होने वाले सेवा लाभ उन्हें नियमानुसार समय से प्रदान कराये जायें। कार्मिकों से भी अपेक्षा की गयी कि सभी कार्मिक अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करेंगे एवं कारपोरेशन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु अपना शत-प्रतिशत योगदान दें।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन से रविन्द्र कुमार, श्रीमती रीनू जोशी भारद्वाज, पवन रावत, सुनील उनियाल, विमल कुलियाल तथा उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन से एसपी पुरोहित, सोहन लाल शर्मा, लक्ष्मण मौर्य, दीपक सैनी इत्यादि उपस्थित रहे। लाभान्वित अवर अभियन्ताओं में उपेन्द्र असवाल, विवेक जौहरी, जगजीवन लाल, कमल कुमार, राजीव सिंघल इत्यादि उपस्थित रहे।
