
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष और काबिना मंत्री दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार हरिद्वार खड़खड़ी घाट पर हुआ ,इस दौरान दल के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती तथा दल के सभी वरिष्ठ नेता, व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, उत्तराखंड के निर्माण करता एवं एवं वरिष्ठ आंदोलनकारी को दल के सभी सदस्यों ने नम आंखों से विदाई दी, तमाम उत्तराखंड के सभी दलों के विधायक,वरिष्ठ नेता भी दिवंगत भट्ट को श्रद्धांजलि देने उनके निवास तरुण हिमालय पर पहुंचे थे।

इस शव यात्रा मैं प्रदेशभेहैर से आए सामाजिक संगठन, एवं अन्य लोग भी जन शैलाब के साथ इस शव यात्रा मैं समलित हुए। दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया, शव यात्रा मैं जन शेलाब को मध्य नजर रखते हुए प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया था।
