
चम्पावत। देहरादून के आमवाला कराटे हॉल में आयोजित उत्तराखंड कप कराटे प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक (4 स्वर्ण व 3 कांस्य) जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया। खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने आज जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान जिला सभागार में सभी पदक विजेता खिलाड़ियों एवं उनके कोच को सम्मानित किया।


पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
सीनियर वर्ग में जतिन जोशी स्वर्ण पदक
सब-जूनियर वर्ग में प्रज्ञान साह – स्वर्ण पदक
सब-जूनियर वर्ग – ओम मेहता – स्वर्ण पदक
पवन राम – कांस्य पदक
आभाश वर्मा – दो कांस्य पदक
कोच- दीपक सिंह अधिकारी

खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के परिणामस्वरूप सीनियर वर्ग के जतिन जोशी और प्राची ओली का चयन आगामी सीनियर नेशनल कराटे चैम्पियनशिप के लिए हुआ है, जो मार्च माह में सिलौग, मेघालय में आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।