
पौड़ी/पोखड़ा । पौड़ी जिले के विकासखंड पोखड़ा में एक बार फिर गुलदार का हमला सामने आया है । गुलदार ने हमला कर 65 वर्षीय महिला को अपना निवाला बना दिया । महिला घर के पास घास काट रही थी। दिन दहाडे़ हुई घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। पोखड़ा विकासखंड के बगड़ीगाड गांव में महिला रानी देवी (65) पत्नी रमेश बंदूणी घर के पास ही घास काट रही थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। खाेजबीन करने पर महिला का शव घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर मिला है।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। वही मौके पर राजस्व और वन विभाग की टीम मौजूद है ।
