
– प्रेसिडेंट्स गोल्ड मेडल स्कूल ऑफ़ लॉ की मैत्रयी दुबे (बी.ए., एल.एल.बी. (ऑनर्स)) को प्रदान किया गया

– स्कूल सिल्वर मेडल प्राप्त करने वालों में शशांक ध्यानी
देहरादून । यूपीईएस ने आज अपना 23वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न किया। 9–13 नवम्बर तक पाँच दिनों तक चले इस समारोह में विश्वविद्यालय के सातों स्कूलों और यूपीईएस ऑनलाइन के स्नातकों को स्कूल-वार अलग-अलग सत्रों में सम्मानित किया गया। बहु-दिवसीय प्रारूप ने प्रत्येक अनुशासन को केन्द्रित मान्यता दी और छात्र सफलता, शोध-उत्कृष्टता तथा इंडस्ट्री सहयोग के प्रति यूपीईएस की प्रतिबद्धता को और मज़बूत किया।

पिछले वर्ष अपनाए गए बहु-दिवसीय प्रारूप पर आगे बढ़ते हुए, 2025 संस्करण ने स्कॉलरशिप, एम्प्लॉयबिलिटी और इनोवेशन पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया, और इंडस्ट्री, डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, मीडिया और लॉ के अग्रणी नेताओं का स्वागत किया। 9–13 नवम्बर के बीच, यूपीईएस ने सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया और इंडिया इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर, खैतान एंड को, माइक्रोन इंडिया, ओएनजीसी, क्रिसिल, श्लमबर्जे, फ़िज़िकल रिसर्च लेबोरेटरी/इसरो, डेमोक्रेसी न्यूज़ लाइव, गूगल इंडिया, ग्लेनकोर इंडिया, जियो, ईवाई, वार्नर ब्रदर्स. डिस्कवरी, वी4सी.एआई और डेल इंडिया के नेताओं की मेज़बानी की—जो विश्वविद्यालय के कानून, तकनीक, ऊर्जा, व्यवसाय, डिज़ाइन और मीडिया से गहरे रिश्तों को दर्शाता है।
दीक्षांत 2025 में यूपीईएस ने कुल 107 पुरस्कार प्रदान किए—13 गोल्ड मेडल, 71 सिल्वर मेडल और 23 लेटर ऑफ़ एप्रिसिएशन। स्कूल-वार वितरण इस प्रकार रहा: स्कूल ऑफ़ एडवांस्ड इंजीनियरिंग में 17 (2 गोल्ड, 7 सिल्वर, 8 लेटर); स्कूल ऑफ़ बिज़नेस में 25 (2 गोल्ड, 21 सिल्वर, 2 लेटर); स्कूल ऑफ़ कंप्यूटर साइंस में 20 (2 गोल्ड, 16 सिल्वर, 2 लेटर); स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन में 11 (2 गोल्ड, 7 सिल्वर, 2 लेटर); स्कूल ऑफ़ हेल्थ साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी में 11 (2 गोल्ड, 6 सिल्वर, 3 लेटर); स्कूल ऑफ़ लॉ में 18 (2 गोल्ड, 12 सिल्वर, 4 लेटर); और स्कूल ऑफ़ मॉडर्न मीडिया में 5 (1 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 लेटर)। इसके अतिरिक्त, यूपीईएस ऑनलाइन के मेधावी छात्रों को 10 सिल्वर मेडल भी प्रदान किए गए।
प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट्स गोल्ड मेडल स्कूल ऑफ़ लॉ की मैत्रयी दुबे (बी.ए., एल.एल.बी. (ऑनर्स)) को प्रदान किया गया। स्कूल सिल्वर मेडल प्राप्त करने वालों में शशांक ध्यानी (स्कूल ऑफ़ एडवांस्ड इंजीनियरिंग, एम.टेक – हेल्थ, सेफ़्टी एंड एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग), आशी जैन (स्कूल ऑफ़ बिज़नेस, एम.बी.ए. – बिज़नेस एनालिटिक्स), आकांक्षा किर्पाल (स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन, बी.डेस. – यूज़र एक्सपीरियंस एंड इंटरेक्शन डिज़ाइन), ऋतु महावर (स्कूल ऑफ़ लिबरल स्टडीज़ एंड मीडिया, एम.ए. – जर्नलिज़्म एंड मास कम्यूनिकेशन – डिजिटल), संस्कृति द्विवेदी (स्कूल ऑफ़ हेल्थ साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी, बी.एससी. – माइक्रोबायोलॉजी), शंभवी अग्रवाल (स्कूल ऑफ़ लॉ, बी.ए., एल.एल.बी. (ऑनर्स) – कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ) और अद्वैतेशा गुप्ता (स्कूल ऑफ़ कंप्यूटर साइंस, बी.टेक (ऑनर्स) इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – ए.आई. एंड एम.एल.) शामिल हैं।
समापन (वैलेडिक्टरी) समारोह में, यूपीईएस के वाइस चांसलर डॉ. राम शर्मा ने कहा, “कॉन्वोकेशन 2025 के समापन पर एक ऐसा बैच सामने है जिसने पाठ्यक्रम से आगे बढ़कर काम किया है। इस कक्षा ने गहरे ज्ञान को स्पष्ट नैतिक दिशा के साथ जोड़ा—समाधान बनाए, अनुशासनों के पार मिलकर काम किया और अपने मूल्यों पर स्थिर रहे। विश्वविद्यालय के मज़बूत इंडस्ट्री कनेक्शन और निरंतर खोज की संस्कृति ने इस यात्रा को सहारा दिया। भरोसा है कि ये स्नातक केवल अच्छी सोच ही नहीं लाएँगे, बल्कि उसे नैतिक ढंग से लागू करने का साहस और इस बात की मानवीय संवेदना भी साथ लाएँगे कि प्रगति का लाभ हर उस व्यक्ति तक पहुँचे जिसकी वे सेवा करेंगे।”
अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: www.upes.ac.in
