
देहरादून। नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट, ने “सत पॉल मित्तल नेशनल अवॉर्ड्स 2025” प्रदान किए। इस अवसर पर भारत सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया एवं छात्रवृत्तियों का वितरण किया। इस अवसर पर नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल भी उपस्थित रहे। सत पॉल मित्तल नेशनल अवॉर्ड्स 2025 के पाँच विशिष्ट पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को प्लैटिनम और गोल्ड श्रेणियों में कुल ₹20 लाख की नकद राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


ह्यूमन्स फॉर ह्यूमैनिटी को संस्थागत श्रेणी में सत पॉल मित्तल नेशनल अवॉर्ड 2025 (प्लैटिनम) संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। देहरादून स्थित ह्यूमन्स फॉर ह्यूमैनिटी संगठन समाज के कमजोर तबकों को जागरूकता और समावेशन के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए कार्यरत है। यह संस्था मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक रूढ़ियों और वर्जनाओं को दूर करने के लिए “ब्रेकिंग द ब्लडी टैबू” और “रेड क्लॉथ कैंपेन” जैसे अभियानों के माध्यम से सक्रिय रूप से काम कर रही है।
सत पॉल मित्तल नेशनल अवॉर्ड्स 2025 के पाँच विशिष्ट पुरस्कार प्राप्तकर्ता व्यक्तिगत श्रेणी में गुजरात की प्रज्ञाचक्षु महिला सेवा कुंज की संस्थापक, मुकताबेन पंकजकुमार डागली, देहरादून स्थित ह्यूमन्स फॉर ह्यूमैनिटी संगठन, कोलकाता स्थित परीवार एजुकेशन सोसाइटी, डॉ. किरण मोदी को व्यक्तिगत श्रेणी में सत पॉल मित्तल नेशनल अवॉर्ड 2025 (गोल्ड) प्रदान किया गया, स्माइल ट्रेन इंडिया को ‘संस्थागत’ श्रेणी में सत पॉल मित्तल नेशनल अवॉर्ड 2025 (गोल्ड) प्रदान किया गया।
पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “सत पॉल मित्तल राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह केवल सम्मान का नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा, सेवा और स्वदेशी सोच के योगदान का भी प्रतीक है।”
नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने कहा, “नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट में, हमारा विश्वास है कि समाज सेवा मात्र एक उदार कार्य नहीं है, यह वह बुनियाद है, जिस पर किसी राष्ट्र की सच्ची शक्ति निर्मित होती है। सत पॉल मित्तल नेशनल अवॉर्ड्स इसी भावना का प्रतीक हैं
