
लोहाघाट। चंपावत जिले के लोहाघाट के मंगोली ग्राम सभा के धूरा तोक मे गुलदार ने मंगोली निवासी भुवन राम उम्र 45 वर्ष पुत्र देवराम पर हमला कर दिया।

लोहाघाट रेंजर नारायण दत्त पांडे ने बताया भुवन राम कल से लापता थे। ग्रामीणों की सूचना पर आज बुधवार को वन विभाग, पुलिस व ग्रामीणों के द्वारा मंगोली बन पंचायत में सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया शाम 5:30 बजे के लगभग भुवन राम के सव को बरामद कर लिया गया है ।उन्होंने बताया गुलदार ने अधिकांश हिस्से को खा लिया था। वही इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लोहाघाट रेंजर एन 0डी 0पांडे व थाना अध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा अपने बच्चों को अकेले स्कूल न भेजें कहीं भी जाना है तो समूह में जाए, और हाथ में लाठी और डंडे लेकर जाएं, साथ ही उन्होंने जंगल जाने वाली महिलाओं से भी अकेले जंगल ना जाने की अपील की है। वही इस घटना से पूरे क्षेत्र में गुलदार की दहशत फैल गई है ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है ।
राज्य आंदोलनकारी हरगोविंद बोहरा व ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने तथा नरभक्षी घोषित करने की मांग की है। थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने बताया शव को कब्जे में ले लिया गया है। कल पंचायत नामे की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
लोहाघाट रेंजर ने बताया घटना की जांच की जा रही है । मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा और जल्द ही गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा और वन कर्मियों की लगातार गस्त रहेगी। सर्च अभियान में पुलिस वन विभाग के अलावा स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
