
जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी विकासखंडों में आयोजित किए जा रहे हैं आधार शिविर*

तहसील दिवस में जनता की शिकायतों का हुआ त्वरित निस्तारण
पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में मंगलवार को धुमाकोट तहसील मुख्यालय में आधार तथा बहुउद्देशीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी विकासखंडों में आधार शिविर लगाए जाने हेतु रोस्टर जारी किया गया था। इसी क्रम में विकासखंड नैनीडांडा के तहसील परिसर धुमाकोट में आधार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 12 लोगों के आधार कार्ड अपडेट किए गए। साथ ही अनेक लोगों ने आधार से संबंधित तकनीकी जानकारी और सुधार प्रक्रिया के बारे में परामर्श प्राप्त किया। आधार टीम ने लोगों को आवश्यक दस्तावेज़ों की जानकारी दी और पंजीकरण एवं संशोधन कार्य मौके पर ही संपन्न किए।

उपजिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला ने बताया कि ऐसे शिविरों के माध्यम से ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी इसी प्रकार के आधार शिविरों के आयोजन से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
आधार शिविर के साथ-साथ उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का भी आयोजन हुआ, जिसमें 43 शिकायतें दर्ज की गयीं। उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता और पारदर्शिता से किया जाय ताकि जनता को शीघ्र राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयासरत है, और ऐसे शिविर न केवल जनसंपर्क का सशक्त माध्यम हैं, बल्कि नागरिकों को सरकारी सेवाओं से सीधे जोड़ने का प्रभावी प्रयास भी हैं।
तहसील दिवस में विभागीय स्टॉल के माध्यम से स्थानीय लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नैनीडांडा प्रकीर्ण नेगी, खंड विकास अधिकारी प्रमोद चंद पांडे, तहसीलदार मोहित सिंह देउपा, नाजर पुष्कर सिंह, आर.के. अब्दुल हामिद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
