
नैनीताल। जनपद के ज्योलिकोट, आम पड़ाव क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। कैंची धाम और नैनीताल घूम कर दिल्ली लौट रहे पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें दो पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार वाहन में 18 लोग सवार थे, हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। वहीं पुलिस ने दोनों पर्यटकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना में लापता चालक की तलाश में पुलिस लगी हुई है।
एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि वाहन में 18 लोग सवार थे, जिसमें से 15 लोग घायल हैं। सभी पर्यटक दिल्ली के रहने वाले हैं, जो बीते देर शाम नैनीताल समेत अन्य क्षेत्र घूमकर दिल्ली लौट रहे थे। टेंपो ट्रैवलर हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला, जिसके बाद टीम ने सभी घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर भेजा। डॉक्टरों द्वारा गौरव बंसल (26 वर्ष) निवासी बदरपुर, दिल्ली और सोनू कुमार (32 वर्ष) निवासी बरहेन गांव, को मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना के बाद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मृत लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से वाहन चालक लापता बताया जा रहा है, जिसकी अब पुलिस तलाश कर रही है।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी देर रात अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. एसएसपी ने चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी ली और घायलों व परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
