 
        
पहाड़ का सच देहरादून। देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुये पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा कार्मिकों को शपथ दिलाई गई।


राजेश कुमार अधीक्षण अभियन्ता की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल ध्यानी की उपस्थिति में पिटकुल मुख्यालय, विद्युत भवन में सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ पर शपथ
देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती के शुभ अवसर पर शुक्रवार को को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ मनाते हुये प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा पिटकुल मुख्यालय पर कार्यरत सभी कार्मिकों को राष्ट्र की स्वतंत्रता को संरक्षित एवं सुदृढ करने और समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य तथा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलवाई गयी।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी दूरदर्शी सोच एवं देश की एकता को बनाये रखने हेतु उनके द्वारा दिये गये योगदान एवं किये गये कार्याें को याद करते हुये उनको नमन किया गया तथा सभी कार्मिकों को देश की सुरक्षा और एकता बनाये रखने में अपना योगदान देने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी जी द्वारा सभी कार्मिकों से देश के यशस्वी, दूरदृष्टा एवं हृदय सम्राट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समाज में एकता के बंधन को मजबूत बनाने के सपने को मिलजुलकर साकार करने का आह्वाहन किया गया।
राजेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्ति कार्यक्रम
इसके साथ ही पिटकुल परिवार से शुक्रवार को राजेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गये हैं। इस अवसर पर पिटकुल परिवार के मुखिया प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी की उपस्थिति में राजेश कुमार को उनके सम्मान सहित विदाई देने पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन में सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पिटकुल मुख्यालय में कार्यरत कार्मिक उपस्थित हुये।
सर्वप्रथम प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा राजेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अभियन्ता कमल कान्त, अनुपम सिंह, जितेन्द्र चर्तुवेदी, पंकज कुमार, महाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार, कम्पनी सचिव अरूण सभरवाल, अधीक्षण अभियन्ता, मन्त राम, एसपी आर्य, ए के सिंह, अधिशासी अभियन्ता, रविन्द्र कुमार, कार्यालय अधीक्षक-प्रथम सुश्री गीता भट्ट द्वारा राजेश कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित राजेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता की धर्मपत्नी, पुत्र, पुत्री, पुत्र वधु एवं पोते-पोतियों को भी प्रबन्ध निदेशक द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
तदोपरान्त बलवन्त सिंह पांगती, अधिशासी अभियन्ता द्वारा राजेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता का अभिनन्दन पत्र पढा गया, जिसको प्रबन्ध निदेशक द्वारा राजेश कुमार को सौंपा गया।
इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता कमल कान्त, अनुपम सिंह एवं पंकज कुमार द्वारा राजेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता के साथ अपने संस्मरणों को साझा करते हुये अवगत कराया गया कि राजेश कुमार एक बुद्धिमान एवं गहरे व्यक्तित्व वाले कार्मिक रहे हैं।
इस अवसर पर राजेश कुमार द्वारा अपने संस्मरणों को साझा करते हुये अवगत कराया गया कि प्रबन्ध निदेशक के मार्गदर्शन एवं उनसे प्रेरित होकर हमेशा एक सकारात्मक सोच के साथ कार्य किया तथा हमेशा उनको जो भी लक्ष्य दिये गये उनको पूर्ण किया गया।
इस अवसर पर राजेश कुमार द्वारा प्रबन्ध निदेशक को उत्तराखण्ड रत्न, करूणा के सागर की संज्ञा प्रदान करते हुये अवगत कराया गया कि प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी कार्मिकों के प्रति उदार रहते हैं तथा वह कार्मिकों की समस्याओं के निदान हेतु हमेशा समर्पित रहते हैं। प्रबन्ध निदेशक द्वारा राजेश कुमार के साथ अपने संस्मरणों को साझा करते हुये अवगत कराया कि राजेश कुमार एक कुशल अभियन्ता होने के साथ ही सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं तथा उनको समय-समय पर जो भी लक्ष्य दिये गये, उन लक्ष्यों को उनके द्वारा पूर्ण मनोयोग से पूरा किया गया।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि श्री राजेश कुमार का डाॅक्यूमेंटेशन बहुत ही बेहतरीन है तथा सभी कार्मिकों से उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने राजेश कुमार को शाॅल उढाकर तथा अवकाश नगदीकरण का चैक एवं उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया तथा भविष्य हेतु उनके एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के निरोग एवं लम्बी आयु की कामना की गयी। इसके साथ ही सभी कार्मिकों से आह्वाहन भी किया गया कि श्री राजेश कुमार की भांति वह भी मेहनत, कर्मठता, ईमानदारी, लगन, निष्ठा और मनोयोग से कारपोरेशन के कार्यों को पूर्ण करें।
इसके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं प्रदेश के मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष पिटकुल तथा प्रमुख सचिव (ऊर्जा) के दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन एवं पिटकुल के कार्मिकों द्वारा ईमानदारी, लगन एवं पूर्ण निष्ठा से किये जा रहे कार्यों के फलस्वरूप पिटकुल द्वारा विद्युत पारेषण के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ठ एवं विशिष्ठ कार्यों के लिये देश की अन्य 4 राज्यों गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ एवं उत्तर पूर्व पारेषण कम्पनी लि0 की पारेषण कम्पनी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है तथा वर्ष 2024-25 में हुए रिकार्ड शुद्ध लाभ रू0 82.88 करोड़ (सभी करों से पूर्व रू0 121.15 करोड़) वित्तीय लाभ प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि देश के यशवस्वी, दूरदृष्टा एवं हृदय सम्राट मा0 प्रधानमंत्री जी के कथन ‘‘21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड राज्य का होगा’’ एवं प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मा0 मुख्यमंत्री जी के मूलमंत्र ‘‘सरलीकरण, समाधान एवं संतुष्टि’’ को स्मरण कराते हुये पिटकुल के सभी कार्मिकों को नये जोष एवं उत्साह के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने एवं 2025-26 में पिटकुल के वित्तीय लाभ को रू0 250 करोड़ तक पहुँचाने का आह्वाहन किया गया।
उपरोक्त के साथ ही प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि कार्मिकों की समस्यायें मेरी समस्यायें हैं तथा उनके निदान हेतु वह हमेशा तैयार हैं तथा उनके निस्तारण का वह भरसक प्रयास करेंगे। साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि यदि किसी कार्मिक की समस्या का निदान अथवा निस्तारण उनके द्वारा होता है तो इस हेतु वह बहुत प्रसन्न होंगे कि वह किसी के काम आ सके। इस अवसर पर मंच का सफल संचालन विवेकानन्द, उपमहाप्रबन्धक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता कमल कान्त, अनुपम सिंह, जितेन्द्र चर्तुवेदी, पंकज कुमार, महाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार, कम्पनी सचिव, अरूण सभरवाल, अधीक्षण अभियन्ता, ललित मोहन बिष्ट, मन्त राम, एसपी आर्य, राजकुमार, सचिन रावत, एके सिंह, श्रीमती सायमा कमाल, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) श्रीमती शालू जैन, अधिशासी अभियन्ता, रविन्द्र कुमार, आशुतोष सिंह, सतेन्द्र रावत, जगवीर सिंह, राजीव सिंह, सहायक अभियन्ता श्रीमती रीनू जोशी भारद्वाज, श्रीमती वीणा, श्रीमती नीधि भट्ट, श्रीमती सुनिता, हिमांशू डोभाल, अवर अभियन्ता श्रीमती शीतल, अनिल कुमार, अजय रावत, अनुज, कार्यालय अधीक्षक-प्रथम विपिन कुमार पाल, सुश्री गीता भट्ट, लेखाकार, भारत सिंह, श्रीमती वनीता पटवाल, कार्यालय सहायक प्रथम, इमरान, श्रीमती ममता, श्रीमती रीना इत्यादि कार्मिक उपस्थित रहे।


 
         
        