
पहाड़ का सच/एजेंसी।

नोएडा। यह वीडियो हमें राजकुमार अग्रहरि, नोएडा द्वारा हमें भेजा गया है। जिसमें महिंद्रा कंपनी की गाड़ी (जिसपर अस्थाई नंबर था) ने 16 एवेन्यू के गेट पर अचानक गाड़ी बैक करते समय YCollection की स्वामिनी अंजू अग्रहरी को अपनी चपेट में ले लिया, और उनको गंभीर चोटें आई हैं।
इस दुर्घटना के कारण उनके सिर में कई टांके लगे हैं और पेल्विस में फ्रैक्चर हो गया है। वे इस समय गंभीर अवस्था में सर्वोदय अस्पताल, गौर सिटी 2, ग्रेटर नोएडा में भर्ती हैं।
महिंद्रा कंपनी ने पहले उपचार व आजीविका के लिए पूरा मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन अब वह अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है। पूरा परिवार उनकी आमदनी पर निर्भर है और वे कब दुकान फिर से खोल पाएंगी, निश्चित नहीं है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उतर प्रदेश सरकार, को संज्ञान लेना चाहिए। ताकि पीड़िता को न्याय और मुआवजा मिल सके।

