
देहरादून। आज दिनांक 28 अक्टूबर को जय बद्री विशाल समिति बढ़ोवाला, द्वारा बाबा फार्म हाउस, बढ़ोवाला मैं ईगास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लोक संस्कृति एवं लोक परंपरा के इस पर्व पर उत्साह का माहौल दिखाई दिया। इगास के मौके पर लोकगीत, लोकनृत्य एवं लोक संस्कृति के साथ लोक परंपराओं के जीवंतता की झलक देखने को मिली।
वहीं समिति द्वारा उत्तराखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर जय बद्री विशाल समिति की अध्यक्ष बीना रतूड़ी ने सभी प्रदेशवासियों को ईगास की शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि हम सबको अपनी लोक संस्कृति एवं लोक परंपराओं को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए।

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही, और सबने पहाड़ी लोकगीत, एवं लोकनृत्य का आनंद लिया।
बताते चलें कि जय बद्री विशाल समिति की अध्यक्ष बीना रतूड़ी पूर्व में आर्केडिया वार्ड नंबर 93 की पूर्व पार्षद रही हैं, और उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है, और हर काम आगे खड़ी रहती थी। क्षेत्र की जनता आज भी उन्हें काफी सम्मान देती हैं ।

