
हल्द्वानी। शहर के टीपी नगर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार थार ने सड़क किनारे खड़े एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।

वहीं कोतवाली पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में हादसे की पूरी घटना स्पष्ट दिखाई दे रही है, फुटेज के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, परिजन ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से टीपी नगर चौराहे पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि यह इलाका शहर का सबसे व्यस्त चौराहा है, जहां सुबह-शाम सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह लचर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष भी दिखाई दे रहा है।

