

देहरादून। आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला स्थित रावत फार्म हाउस में चल रही रामलीला का सप्तम दिवस है।

आज की रामलीला का शुभआरम्भ शिव शक्ति कीर्तन मंडली शिव बिहार, एवं सुरीली कीर्तन मंडली सेवली रोड बनियावाला के शानदार भजनों द्वारा किया गया।
आज के मुख्य अतिथि, सतेंद्र पंवार, महानगर के महानगर कार्यवाह, देवराज, महानगर प्रचारक RSS दक्षिण, विनय चौहान, संघ नगर कार्यवाह महाराणा प्रतापनगर, जसवीर नेगी, नगर कार्यवाह प्रेमनगर, राकेश नैनवाल, नगर कार्यवाह मानकसिद्ध नगर, मनीष बागड़ी, महानगर प्रचार प्रमुख दक्षिण एवं चंद्रशेखर जोशी देहरादून आदि के द्वारा रामलीला का शुभारंभ किया गया,रामलीला कमेटी द्वारा अतिथियों उचित स्वागत किया गया, साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय जनता भी उपस्थित रही।
आज की लीला का मंचन प्रण कुटी से होता है, जहां सीता को न पाकर राम व्याकुल हो जाते हैं, लक्ष्मण उनको धैर्य बांधते हैं, और सीता की खोज में निकलते हैं, तो उन्हें शबरी मिलती है। वो उनको बेर खिलाती है। आगे सुग्रीव का दरबार लगा होता है, सुग्रीव हनुमान से कहते हैं कि दो बनवासी नजर आ रहे हैं, कहीं वो बाली ने तो नहीं भेजे होगे, आप उनका पता लगा के आओ। तो हनुमान भेष बदल कर राम लक्ष्मण के सामने आते हैं, और पूछते हैं आप कौन है और कहां से आए हो, तो राम कहते हैं कि हम पिता की आज्ञा से वन में आए थे, और अब अपनी पत्नी सीता को ढूंढ रहे हैं, और हमें सुग्रीव की सहायता चाहिए तो राम लक्ष्मण को हनुमान सुग्रीव के पास ले जाते हैं।
आगे सुग्रीव कहते हैं कि बाली मेरा भाई है उसने मेरी पत्नी को छीन लिया है और मुझे राज्य से भगा दिया है । मेरा भाई बहुत बलशाली है उससे लड़ना बहुत मुश्किल है, तो राम कहते हैं कि तुम बाली को लड़ने को ललकारों मैं तुम्हारी मदद करूंगा। इस तरह बाली सुग्रीव का भयंकर युद्ध होता है। और राम बाली का बध कर देते हैं।
आज की रामलीला में उत्कर्ष योग समिति, शांति कालोनी, बनियावाला के योग साधक शामिल हुए और उन्होंने उपस्थित जनता को योग के बारे में जानकारी दी और निःशुल्क योग समिति से जुड़ने का आव्हान किया। रामलीला कमेटी द्वारा उनका उचित सम्मान किया गया।
