
देहरादून। आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला में चल रही रामलीला का छठवां दिवस है।

आज की लीला का मंचन पंचवटी से होता है, जहां पर राम लक्ष्मण सीता सहित विश्राम कर रहे हैं। तभी शूर्पणखा आती है, और राम लक्ष्मण के रुप को देखकर मोहित हो जाती है। उनको रिझाने लगती है। आखिर जब राम लक्ष्मण नहीं मानते तो सुपर्णखा अपने राक्षसी रूप में आकर सीता पर झपट पड़ती है, तभी लक्ष्मण उसके नाक कान काट लेता है। उसके बाद सुपर्णखा खर दूषण के पास जाती है और कहती है कि पंचवटी दो सुंदर वनवासी आए हैं, उन्होंने मेरे नाक कान काट लिए। उसके बाद खर दूषण, राम लक्ष्मण को युद्ध के लिए ललकारते हैं, और दोनों मारे जाते हैं। उसके बाद सुपर्णखा रावण के दरबार में पहुंचती है और कहती है वन में दो सुंदर वनवासी और उनके साथ एक सुंदर स्त्री जिसका नाम सीता है आए हैं। उन्होंने मेरी ये हालत करी है। सीता का नाम सुनते ही रावण सीता को लंका में लाने की सोचता है, और वो मारीच के पास जाता है और कहता है कि मामा तुम्हारी सहायता चाहिए। फिर मारीच की सहायता से सीता हरण कर लंका ले जाता है।
आज के मुख्य अतिथि राजेश चमोली एवं सीमा चमोली, जिला पंचायत सदस्य रहे। रामलीला कमेटी द्वारा राम नाम का पटका पहना कर अतिथि का उचित स्वागत किया गया।
आज की रामलीला का शुभ आरम्भ नंदा राज राजेश्वरी कीर्तन मंडली के सुंदर भजनों के द्वारा किया गया।
