

देहरादून। आज दीपावाली के शुभ अवसर पर बनियावाला गोरखपुर चौक के पास सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में मानकसिद्ध नगर के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा करीब 150 अनाथ बालिकाओं को मिष्ठान, और फटाखों का वितरण किया गया।

स्वयं सेवकों को अपने बीच पाकर छात्रावास की बालिकाओं के चेहरे खिल गए। इस मौके पर उन्होंने स्वागत गीत गाया और सबका धन्यवाद किया।
इस मौके पर स्वामी विवेकानंद स्कूल, बढ़ोवाला के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत जो कि एक स्वयं सेवक भी हैं, उन्होंने एक देशभक्ति गीत सुनाया और सभी बालिकाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वो इस नेक कार्य में तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
