

देहरादून। आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला में चल रही रामलीला का पंचम दिवस है। आज के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह, पूर्व सैनिक, योगेंद्र सिंह, पूर्व सैनिक, वीर सिंह मेहरा, पूर्व सैनिक, (मैनेजिंग डायरेक्टर RYB Raghav Nidhi Ltd) एवं समस्त स्टाफ मैनेजर डिंपल चौहान, कैशियर पूनम राजपूत, उप कैशियर रोशन बिष्ट, आशा, सोनू, रवि, और दलीप सिंह शामिल रहे। रामलीला कमेटी द्वारा अतिथियों का उचित स्वागत किया गया। साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित भी रही।

आज की लीला में राम लक्ष्मण सीता सहित पंचवटी में बैठे हुए हैं। से जहां सीता को प्यास लग जाती है और वो राम से बोलती है कि स्वामी मुझे प्यास लगी है, तो राम लक्ष्मण को जल लेने भेजते हैं। दूसरी ओर भरत शत्रुघ्न ननिहाल में होते हैं। भरत को उदास देखकर शत्रुघ्न पूछते हैं कि भ्राता आज आप कुछ उदास लग रहे हैं। तभी अयोध्या से दूत आकर कहता है कि आपको शीघ्र अयोध्या बुलाया है। अयोध्या पहुंचकर भरत कहते हैं कि आज अयोध्या में इस तरह उदासी क्यूं छाई हुई है। भरत कैकेई के महल में पहुंचते हैं तो कैकेई कहती हैं कि मैने राजा से तुम्हारे लिए राजपाठ और राम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांग लिया। तब भरत बहुत दुःखी हो जाते हैं, और वे कौशल्या के महल में जाते हैं और उन्हें कहते हैं कि मेरी माता ने मुझे पाप का भागीदार बना दिया। तब भरत कहते हैं कि मैं भ्राता राम को मनाने वन में जाऊंगा और उन्हे वापिस लाऊंगा।
आज की रामलीला में पूर्व पार्षद बीना रतूड़ी शामिल हुई, उन्होंने सत्याश्रय रामलीला कमेटी का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा हमें नई पीढ़ी को राम के चरित्र के बारे में जरूर बताना चाहिए, और उनके पदचिन्ह पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने अपने भजनों से स्थानीय जनता का मन मोह लिया।
आज की लीला में जय बद्री विशाल कीर्तन मंडली बड़ोंवाला भी शामिल हुई। कमेटी द्वारा उनका उचित सम्मान किया गया।
बताते चलें कि इस रामलीला का मंचन सत्याश्रय रामलीला कमेटी, राठ युवा मंच, के युवाओं द्वारा किया जा रहा है।
