

उत्तरकाशी। ज़िला मुख्यालय में एक ढाबे में काम कर रहे युवक का तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसमें एक विशेष समुदाय का युवक रोटी बनाते समय उस पर थूकता हुआ नजर आ रहा है।

घटना के विरोध में गुरुवार दोपहर हिंदू संगठनों से जुड़े युवाओं ने ज़िला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और मंडी सहित तमाम दुकानों को बंद करवा दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी युवक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने वीडियो की पुष्टि के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना हैढाबे कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है, और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
