
पहाड़ का सच देहरादून। उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में प्रबन्ध निदेशक पिटकुल पीसी ध्यानी के अनुमोदन के बाद पिटकुल के समस्त नियमित कार्मिकों हेतु डीए में 1 जुलाई 2025 से 55 प्रतिशत के स्थान पर 58 प्रतिशत के डीए के आदेश जारी कर दिया गया है।

पिटकुल में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए गैर-उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) व प्रोत्साहन राशि (incentive) प्रदान किये जाने के आदेश किए गए हैं।
डीए से सम्बन्धित आदेश
शासन के वित्त विभाग द्वारा दिनांक 15.10.2025 को जारी आदेश के क्रम में प्रबन्ध निदेशक ध्यानी द्वारा कार्मिकों के हितों तथा धनतेरस एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रदत्त किये गये अनुमोदन के उपरान्त पिटकुल में कार्यरत समस्त नियमित कार्मिकों को
01 जुलाई 2025 से मंहगाई भत्ते की राशि मूल वेतन के 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत किये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं, जिसका पिटकुल के समस्त 874 नियमित कार्मिकों को प्रतिमाह रू0 597.00 से रू0 6723.00 तक का वेतन में वृद्धि होगी।
गैर-उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) से सम्बन्धित आदेश
शासन के वित्त विभाग द्वारा दिनांक 15.10.2025 को निर्गत उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) के क्रम में प्रबन्ध निदेशक द्वारा कार्मिकों के हितों एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए दी गयी स्वीकृति के उपरान्त पिटकुल में समूह ग एव घ में कार्यरत नियमित कार्मिकों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) के आदेश जारी किये गये हैं जिसका लाभ पिटकुल के समूह ‘‘ग’’ एवं ‘‘घ’’ के लगभग 586 कार्मिकों को होगा।
प्रोत्साहन राशि (incentive) से सम्बन्धित आदेश
पिटकुल को वर्ष 2024-25 में हुए रिकार्ड शुद्ध लाभ 82.88 करोड़ (सभी करों से पूर्व 121.15 करोड़) वित्तीय लाभ एवं पिटकुल के कार्मिकों द्वारा किये गये उत्कृष्ट एवं निरन्तर सराहनीय कार्यों तथा कार्मिकों के आगामी वर्षों में निर्धारित लक्ष्यों का प्राप्त करने की प्रेरणा स्वरूप दीपावली पर्व से पूर्व निदेशक मण्डल के अनुमोदनोपरान्त नियमित कार्मिकों तथा पूर्णकालिक निदेशकों (878) को उनके द्वारा वित्तीय वर्ष में किये गये प्रदर्शन (केपीआई के आधार पर) वर्ष 2024-25 हेतु 20,457/- से लेकर 40,913/- तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने तथा इसी के साथ ही आउटसोर्स (उपनल, पीआरडी, एसएचजी) के माध्यम से नियोजित 552 संविदा कर्मियों को वर्ष 2024-25 हेतु रू0 10,000/- की प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
पिटकुल के कार्मिकों द्वारा दीपावली से पूर्व मंहगाई भत्ता, उत्पादकता असंबद्ध बोनस (तदर्थ बोनस) एवं पिटकुल में कार्मिकों हेतु प्रोत्साहन राशि (incentive) प्रदान किये जाने के आदेश जारी होने पर मुख्यमंत्री धामी, मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, पिटकुल आनन्द बर्द्धन , प्रमुख सचिव-ऊर्जा डाॅ आर मीनाक्षी सुन्दरम एवं प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इस प्रकार टीम भावना के तहत पूर्ण मनोयोग एवं अधिक जोश के साथ कार्य करने एवं पिटकुल को देश की अग्रणी पारेषण इकाई बनाने हेतु अपना सम्पूर्ण योगदान देने एवं प्रबन्धन से कन्धे से कन्धा मिलाकर तथा प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा दिये गये नारे ‘‘एक के लिये सब और सब के लिये एक’’ को यथार्थ करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने सभी कार्मिकों को बधाई दी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद किया गया, जिनके नेतृत्व मे आज देश को विश्व में एक नई पहचान मिली है। इसके साथ ही उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया, जिनके कुशल नेतृत्व में प्रदेश एवं पिटकुल निरन्तर प्रगति कर रहा है। इसके साथ ही उनके द्वारा प्रदेश के मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, पिटकुल आनन्द बर्द्धन एवं प्रमुख सचिव-ऊर्जा डाॅ आर मीनाक्षी सुन्दरम का आभार व्यक्त किया गया जिनके मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशों में पिटकुल अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, पिटकुल तथा प्रमुख सचिव (ऊर्जा) के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशों में पिटकुल के सभी कार्मिकों द्वारा टीम भावना एवं पूर्ण मनोयोग से किये जा रहे कार्यों के कारण पिटकुल को हुये लाभ के कारण जहाँ एक ओर कार्मिकों एवं पिटकुल में कार्यरत संविदाकर्मियों को प्रोत्साहन राशि (incentive) प्रदान की जा रही हैं वहीं पिटकुल द्वारा इस वर्ष रिकार्ड साढे बारह करोड़ रूपये का लाभांश उत्तराखण्ड शासन को दिये जाने हेतु निदेशक मंडल एवं एजीएम में सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी।
इसके साथ ही अवगत कराया गया कि विगत 02 वर्षों की भांति इस तीसरे वर्ष भी रिकार्ड स्थापित करते हुये 30 सितम्बर से पूर्व पिटकुल की वित्तीय वर्ष 2024-25 की काॅस्ट ऑडिट रिपोर्ट तथा ऑडिट एनुअल एकाउन्टस एवं स्टेच्यूटरी ऑडिटर रिपोर्ट चर्चा के उपरान्त निदेशक मंडल तथा एजीएम द्वारा पास की गयी।
उपरोक्त आदेशों से कार्मिकों में उत्साह एवं हर्ष की लहर है, तथा कारपोरेशन के समस्त नियमित एवं आउटसोर्स से नियोजित कार्मिकों द्वारा अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन, प्रमुख सचिव (ऊर्जा) तथा प्रबन्ध निदेशक पिटकुल का आभार व्यक्त किया है।
