
पहाड़ का सच/एजेंसी।

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को दोपहर में बड़ा हादसा हो गया। जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस (RJ 09 PA 8040) में भीषण आग लग गई, जिससे सवार 20 यात्रियों की मौत हो गई कई यात्री झुलस गए है। झुलसे यात्रियों को इलाज के लिए तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया है।
BJP विधायक प्रताप पुरी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि बस में आग लगने के 20 यात्रियों की मौत हो गई। इसमें 19 लोग बस में ही मारे गए और 1 यात्री जोधपुर ले जाते समय गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ गया। जैसलमेर जिला प्रशासन ने मृतकों की पहचान के लिए DNA टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शव इतने जले हुए हैं कि उनकी पहचान केवल डीएनए के माध्यम से ही संभव होगी। मृतकों के शवों को परिवार के हवाले करने से पहले डीएनए मैचिंग की जाएगी।
जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि जैसलमेर से जोधपुर जा रही निजी बस (RJ 09 PA 8040) में चलते समय अचानक आग लग गई। दुर्घटना में घायल 16 यात्रियों को जैसलमेर जिलास्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के लिए रेफर किया गया।
इस भीषण बस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेताओं ने दुःख प्रकट किया है। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
