
पिथौरागढ़। जनपद के सीमांत क्षेत्र मूनाकोट के सल्ला चिंगरी गांव में एक मां और बेटे पर ततैयों ने हमला कर घायल कर दिया। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी अनुसार सीमांत मूनाकोट विकासखंड के सल्ला चिंगरी गांव निवासी राधा देवी (45) पत्नी महेन्द्र कुमार घर के पास खेत में घास काट रही थी। उनका 23 साल का बेटा सचिन कुमार मवेशियों के लिए घास लेने आया। वह घास लेकर घर की तरफ लौटने लगा तो एकाएक कहीं से ततैयों के झुंड ने आकर युवक और महिला पर हमला बोल दिया।
उन्होनें किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। बाद में परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी में तैनात एमओ डॉ. अब्दुल ने दोनों का उपचार किया। उन्होंने बताया ततैयों ने दोनों के सिर, चेहरे, पीठ में में काटा है। उन्होंने बताया दोनों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी के मदकोट में ततैया के हमले से एक माह पूर्व एक अधेड़ की हो गई थी। मदकोट के चौना गांव में एक माह पूर्व खेत में काम कर रहे 54 वर्षीय एक व्यक्ति पर ततैयाें के झुंड ने हमला कर दिया था। सीएचसी मुनस्यारी से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी थी। बीते पांच वर्ष में ततैयाें के हमले में 12 से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं।
