
पर्व के मौके पर पर्याप्त संख्या में स्टाफ मौजूद रहे

प्रबंध निदेशक ने निगम मुख्यालय में की सभी बिजली घरों व लाइनों की समीक्षा।
पहाड़ का सच देहरादून। पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने दीपावली पर्व पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अनुरक्षण कार्यो की समीक्षा की गई। उन्होंने आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली पर्व पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति बनी रहे।
दीपावली, धनतेरस, जैसे महत्वपूर्ण पर्वों पर विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाये रखने एवं 24 घंटे निर्बाध विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक ध्यानी ने मंगलवार को पिटकुल मुख्यालय देहरादून में निगम के आला अधिकारियों की बैठक ली। पिटकुल मुख्यालय में तैनात अधिकारी आफलाईन एवं क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात अधिकारी ऑनलाइन मोड में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने दीपावली से पहले विद्युत उपकेन्द्रों एवं लाईनों के अनुरक्षण कार्यो की समीक्षा की। अधिकारियों को आवश्यक स्पेयर्स जैसे सीटी पीटी, एलए इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु टेस्टिंग एवं कमिश्नििगं स्कन्ध के साथ समन्वय स्थापित करने, आकस्मिकता की स्थिति हेतु पूर्व में ही हाईड्रा व समुचित मानव शक्ति की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। .
बैठक में हाई वोल्टेज की स्थिति के निवारण के लिए कार्ययोजना एवं उपाकालि के साथ यथोचित समन्वय स्थापित करने के अतिरिक्त अग्निशमन उपकरणो को रिफिल कराने, फायर ब्रिगेड कन्ट्रोल रूम के साथ समन्वय बनाये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। स्विचयार्ड की साफ-सफाई एवं अनावश्यक घास एवं कबाड़ इत्यादि हटाये जाने, संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता हेतु स्थानीय लोगों को जागरूक करने एवं वार्षिक अनुरक्षण हेतु अनुबन्धित कर्मियों की उपलब्धता पर जोर दिया गया।
प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि ट्रांसफार्मर की ट्रिपिंग प्रायः 33 केवी सीटी एवं एलए के फटने से हो रही है। इसके लिए तकनीकी विश्लेषण किए जाएं।
बैठक में जीएस बुदियाल, निदेशक, (परिचालन), मुख्य अभियन्ता, कमल कान्त, ईला चन्द्र, अनुपम सिंह अधीक्षण अभियन्ता, अविनाश चन्द्र अवस्थी, ललित कुमार, विकल्प गौतम, संतोष कुमार, सचिन रावत, अधिशासी अभियन्ता, अशोक कुमार आफलाईन मोड एवं मुख्य अभियन्ता एचएस हंयाकी, अधीक्षण अभियन्ता पीके भाष्कर, संजीव कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, असीम बेग, राजेश चौबे, मनीष टम्टा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
