
बार के फायर शो में झुलसे बार मैन , सुरक्षा मानकों का उल्लंघन

पहाड़ का सच देहरादून। राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में लगी आग की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर एवं प्रभारी अधिकारी आबकारी हरी गिरी के नेतृत्व में एक संयुक्त जांच टीम गठित कर जांच कराई।
जांच में पाया गया कि बार में जंगलिंग और फायर शो का प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसके दौरान दो बारमैन झुलस गए।
उस समय हॉल में करीब 40–50 लोग मौजूद थे। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि हॉल की छत पर लकड़ी और टहनियों से सजावट की गई थी, जिससे आग फैलने की प्रबल संभावना थी।
रिपोर्ट में बताया गया कि बार संचालकों ने लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए बारमैनों को शराब परोसने के अतिरिक्त खतरनाक फायर शो में लगाया, जबकि वे इसके लिए प्रशिक्षित नहीं थे। इस लापरवाही से बड़ी जनहानि हो सकती थी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है, और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। आबकारी अधिनियम की धारा 34 (b) एवं (e) के तहत बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित किया गया है।
