
देहरादून। आरटीओ देहरादून कार्यालय द्वारा सिटी बसों को बिना वाहन स्वामी को बताए अपने आप ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बस/मिनी बस को परिवर्तित कर इसकी जगह ओमनी बस को दर्शाया दिया गया है।

देहरादून सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल द्वारा उक्त फर्जीवाड़ा की शिकायत मुख्य सचिव, उप मुख्य सचिव, परिवहन सचिव उत्तराखंड सरकार को प्रेषित की गई जिसमें परिवहन विभाग द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह सब खेल आरटीओ देहरादून द्वारा हाई कोर्ट में अपने पक्ष में फैसले के लिए किया जा रहा है। क्योंकि टाटा मैजिक वाहनों को पहले आरटीओ देहरादून द्वारा मैक्सी कैब से परिवर्तित कर ओमनी बस बनाया गया, जिसमे माननीय उच्च न्यायालय ने कंडक्टर का प्रावधान ना होने पर रोक लगाई है। यदि सिटी बस/मिनी बस को ओमनी बस बनाया जाए तो कोर्ट में माननीय न्यायालय को गुमराह कर बताने में आसानी होगी कि यह सिटी बस भी ओमनी बस है और यह टाटा मैजिक भी ओमनी बस है। इसी जालसाजी की जांच कराने हेतु उन्होंने एसआईटी जांच की मांग की है।
