
नैनीताल के बनभूलपुरा के बाद अब ऊधमसिंह नगर में भी नशे के कारोबार पर कार्रवाई

.किच्छा थाना पुलभट्टा क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्रवाई , एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत
पहाड़ का सच किच्छा। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के विज़न को साकार करने की दिशा में कुमाऊं पुलिस एवं औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को किच्छा क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की गई।
आईजी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल एवं स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार के निर्देश पर औषधि नियंत्रक विभाग की टीम एवं SOTF कुमाऊ परिक्षेत्र द्वारा कब्रिस्तान रोड, इन्द्रानगर, किच्छा(थाना क्षेत्र पुलभट्टा) ऊधमसिंहनगर स्थित 2 मेडिकल स्टोर का संयुक्त निरीक्षण किया गया। पहले मेडिकल स्टोर पर अनियमितताए पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया तथा मेडिकल स्टोर स्वामी का जबाव तलब किया गया।
· संयुक्त टीम ने दूसरे मेडिकल स्टोर में मौके पर भारी मात्रा में नशीली दवाए बरामद की।
बरामदगी औषधि
· Tramadol 1875 कैप्सूल, Alprazolam 429 टैबलेट, Codeine Syrup 57 बोतल (100ml)
मेडिकल स्टोर स्वामी मोहम्मद आरिफ पुत्र अकबर शाह, निवासी वार्ड नं 20, इंदिरा नगर सिरौली पुलभट्टा, ऊधमसिंहनगर से बार-बार पूछने पर भी क्रय-विक्रय से संबंधित कोई अभिलेख अथवा बिल प्रस्तुत नहीं किए।इसके अतिरिक्त जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी के पास मेडिकल स्टोर संचालित करने का कोई वैध लाइसेंस उपलब्ध नहीं है।
आरोपी के विरुद्ध NDPS Act, 1985 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज।
संयुक्त टीम में औषधि नियंत्रक विभाग के वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार उधम सिंह नगर, औषधि निरीक्षक निधि शर्मा, शुभम कोटनाला उधम सिंह नगर,SOTF कुमाऊ परिक्षेत्र से उनि दीपा अधिकारी, हेका मुजफ्फर अली, हेका पंकज कंडारी, हेका हरबंश राणा, का पंकज भट्ट, का मुकेश बोरा, थाना पुलभट्टा पुलिस के उनि दिनेश भट्ट, का महेन्द्र बिष्ट शामिल थे।
