
पौड़ी। स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत थलीसैण, रिखणीखाल व धूमाकोट में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजित शिविरों में धूमाकोट में बेस चिकित्सालय कोटद्वार की टीम, रिखणीखाल में बेस चिकित्सालय श्रीनगर की टीम तथा थलीसैण में सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में बाल रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, ईएनटी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञों ने रोगियों का नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार किया।
इन स्वास्थ्य शिविरों में कुल 984 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविरों में 94 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए, जबकि 123 की आभा आईडी बनाई गई। इसके साथ ही 91 टीबी की शिकायत सम्बन्धी एक्स-रे, 50 टीबी के सेम्पल कलेक्शन, 21 ई-रक्त कोष में पंजीकरण तथा 400 निक्ष्य मित्र बनाए गए। इसके अलावा अन्य रोगियों का बीपी, ईएनटी व अन्य जांचें भी की गईं।
इस अभियान का उद्देश्य हर घर तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाना है, ताकि महिलाओं एवं परिवार के अन्य सदस्यों का समय पर उपचार हो सके।
इस अवसर पर चिकित्सकों ने महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष जानकारी दी। शिविरों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं बड़ी संख्या में लाभार्थियों की सक्रिय उपस्थिति रही।
