
– अभ्यर्थियों से 15 लाख तक की कर रहे था मांग

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्त नकल विरोधी नीति के तहत देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकल माफिया हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का लालच देकर मोटी रकम वसूलने की फिराक में था।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने अभ्यर्थियों को झांसे में लेने के लिए 12 से 15 लाख रुपए तक की मांग की थी। योजना के अनुसार, यदि परीक्षार्थी स्वतः ही चयनित हो जाता तो आरोपियों द्वारा ली गई रकम हड़प ली जाती, और चयन न होने की स्थिति में उसी पैसे को अगली परीक्षा में “एडजस्ट” करने का वादा कर दोबारा ठगने की तैयारी थी।
आगामी 21 सितंबर 2025 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की जानी है। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों की सक्रियता को देखते हुए पुलिस और एसटीएफ पहले से ही सतर्क थी। इसी दौरान गोपनीय सूचना मिली कि कुछ लोग गिरोह बनाकर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे हैं।
पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्विलांस और गोपनीय जांच के आधार पर कार्रवाई की और हाकम सिंह (42 वर्ष), निवासी ग्राम निवाड़ी, थाना मोरी, उत्तरकाशी तथा पंकज गौड़ (32 वर्ष), निवासी ग्राम कंडारी, ब्लॉक नौगांव, उत्तरकाशी को पटेलनगर क्षेत्र से हिरासत में लिया।
दोनों के खिलाफ उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं उपाय) अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में परीक्षा की सुचिता और गोपनीयता प्रभावित नहीं हुई है और अभ्यर्थियों को निश्चिंत होकर परीक्षा में शामिल होने की अपील की गई है।
