
देहरादून। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी ने “सेवा पखवाड़ा” की शुरुआत की। उत्तराखंड में इस अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून के गांधी पार्क से किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों से जनभागीदारी के साथ स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी का जीवन देश सेवा को समर्पित है। उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी एक मजबूत पहचान बनाई है। उत्तराखंड से उनका विशेष लगाव है, जिसका परिणाम है कि राज्य को रेल, सड़क और हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में निरंतर केंद्र सरकार से सहयोग मिल रहा है।”
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा भाव से समर्पित करते हुए आज उत्तराखंड के 13 जिलों में विभिन्न सामाजिक अभियान चलाए गए।
कहीं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, तो कहीं स्वच्छता और जनजागरूकता अभियान चलाए गए। रक्तदान, वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण जैसे कई कार्यक्रमों के माध्यम से यह दिन सामाजिक सेवा को समर्पित रहा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंत्री, कार्यकर्ता और नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद रहे। गांधी पार्क में सफाई अभियान में भाग लेकर सभी ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी संकल्पबद्धता को दोहराने का अवसर है।”