
उधम सिंह नगर। रुद्रपुर के एक थाना क्षेत्र में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां दो बालिग युवतियां आपस में शादी करने पर अड़ गई है। एक लड़की के पिता ने बताया कि दूसरी लड़की, उनकी बेटी पर लगातार शादी न करने का दवाब बनाती है और उसके साथ शादी करके रहने के लिए अड़ी हुई है । जिसको लेकर अब परिवार थाने में पहुंचा तो थाने के पुलिस अधिकारियों ने दोनों लड़कियों को समझने का प्रयास किया और उन्हें बताया कि यह प्रकृति के विपरीत हैं और कानून भी शादी करने की इजाजत नहीं देता है लेकिन अभी भी दूसरी से लड़की शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है ।

भारत में समलैंगिक लोगों को अब आपसी सहमति से संबंध बनाने और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का अधिकार है, लेकिन कानूनी विवाह का अधिकार अभी भी नहीं है।