

देहरादून। दून पुलिस ने शहर में बढ़ती अव्यवस्था और अवैध पार्टियों पर लगाम कसने के लिए प्रेमनगर क्षेत्र में देर रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीमों ने पौंधा, बिधोली और आस-पास के इलाकों में स्थित होम स्टे, गेस्ट हाउस, पीजी और हॉस्टलों की गहन जांच की।

इस दौरान कई स्थानों पर देर रात तक चल रही गतिविधियों की निगरानी की गई। जांच में संदिग्ध पाए गए पांच युवकों को मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना प्रशासनिक अनुमति पार्टी आयोजित करने वाले संचालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग के दौरान सभी होम स्टे और हॉस्टल संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे नियमों का पालन करें और भविष्य में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। यह अभियान खास तौर पर शराब के नशे में वाहन चलाने, हुड़दंग और अन्य कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया गया, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
देहरादून पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।