
Lavc57.107.100

मसूरी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण यानी एमडीडीए अब मसूरी की नैसर्गिक सुंदरता और योजनाबद्ध विकास पर खतरा बन चुके इन निर्माणों के खिलाफ अब एक्शन में आ गया है। जिसके तहत अवैध निर्माण पर एमडीडीए का बुलडोजर चलेगा। इसकी जानकारी एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने दी।

मसूरी दौरे पर पहुंचे एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ सुनियोजित और चरणबद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। अवैध निर्माणों पर नियंत्रण के लिए मसूरी को सेक्टरों में बांटा गया है। हर हफ्ते एक दिन प्राधिकरण की पूरी टीम एक सेक्टर में जाकर सर्वेक्षण और चेकिंग करेगी।
उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी अवैध निर्माण मिलता है तो तत्काल नोटिस, सीलिंग और जरूरत पड़ी तो एफआईआर तक की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भवन पूर्व में सील किए गए हैं। यदि वहां दोबारा निर्माण कार्य होते हुए पाया गया तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि एमडीडीए अब उन लोगों के लिए भी राहत लेकर आया है, जो कानूनी रूप से मकान बनाना चाहते है। इसके लिए प्राधिकरण ने अपने सॉफ्टवेयर में पूर्व-स्वीकृत आवासीय नक्शे अपलोड किए हैं। अब आम नागरिक बिना किसी दलाल के सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उन्हें त्वरित स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होने लोगों से अपील है कि वे इधर-उधर भटकने की बजाय सीधे एमडीडीए की वेबसाइट का इस्तेमाल करें। हमने सभी नक्शे अपलोड कर दिए हैं, जिसे उपयोग कर घर बनाने की प्रक्रिया को आसान और वैध बनाया जा सकता है।