

– प्रदेश में शुरू हो रही है डीएसटी (dual system of traning) योजना

– आधी ट्रेनिंग आईटीआई व आधी इंडस्ट्री में होगी
– इंडस्ट्री में ट्रेनिंग के दौरान 8 हजार से 12 हजार तक मिलेगा स्टाइपेंड .
– आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 30 सितंबर तक किए जा सकेंगे आवेदन
पहाड़ का सच देहरादून। राज्य के युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार ने कौशल विकास के क्षेत्र में देश की नामी कंपनियों के साथ अनुबंध किया है। इनमें टाटा मोटर्स व हिमालयन पावर, बजाज ऑटो मोबाइल, हीरो मोटोकॉप व महेंद्रा एंड महेंद्रा शामिल हैं।
प्रदेश के कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में धामी सरकार निरंतर कार्य कर रही है और अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए दोहरी प्रशिक्षण व्यवस्था शुरू की जा रही है। इस व्यवस्था के अनुसार अभ्यर्थी को आधा ट्रेनिंग आईटीआई व आधी उद्योग में मिलेगी।
उन्होंने कहा कि उद्योग में प्रशिक्षण के दौरान ही स्टाइपेंड मिलेगा। आईटीआई में ट्रेनिंग के दौरान किसी भी प्रकार का स्टाइपेंड नहीं मिलेगा। टाटा मोटर्स व हिलालयन पावर में ट्रेनिंग करने वाले अभ्यर्थी को माहवार 8 हजार, बजाज ऑटोमोबाइल की तरफ से 9 हजार जबकि हीरो मोटोकॉप ट्रेनिंग करने वाले अभ्यर्थी को माहवार 12 हजार देगा। कौशल विकास के उप निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि इस योजना के लिए अभ्यर्थियों से 30 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं।