

देहरादून। उत्तराखंड कांति दल महानगर देहरादून का द्विवार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें महानगर अध्यक्ष पद के हेतु लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से चुनाव कराया गया महानगर अध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशी प्रवीण रमोला तथा मीनाक्षी घिल्डियाल थे, दल के सदस्यों द्वारा 75 मत डाले गए , जिसमें प्रवीण रमोला को 51 तथा मीनाक्षीयाल को 24 मत पड़े और प्रवीण रमोला 26 मतों से विजई घोषित किए गए।

महानगर चुनाव प्रभारी दीपक रावत तथा चुनाव पर्यवेक्षक प्रताप सिंह कुंवर थे, चुनाव प्रणाली शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव अधिकारी पंडित बिहारी लाल जगूड़ी की देखरेख में संपन्न किए गए, सम्मेलन के संयोजक पूर्व महानगर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत रहे, प्रवीण रमोला ने कहा कि मैं महानगर की चुनौती को स्वीकार करता हूं, लक्ष्य बड़ा है और चुनौतियां भी उतनी ही कठिन है।
रमोला ने कहा मैं अपने कार्यकाल में पूरे महानगर के 100 वार्डों की कार्यकारिणी की गठन का संकल्प लेता हूं, उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल का बोर्ड बनाने और अपने संगठन को अत्यंत गतिशील बनाने के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा, मैं महानगर की केंद्रीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं, कि वह उत्तराखंड क्रांति दल को अग्रसर करने में मेरा पूर्ण सहयोग करेंगे, मैं सब लोगों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं। इस कार्यक्रम के दौरान दल के सभी वरिष्ठ सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।