देहरादून। 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक को रायपुर पुलिस ने महज दो दिन में गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग की युवक के साथ इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती हुई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद कर आरोपी को अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया।
थाना रायपुर पुलिस के अनुसार 10 सितंबर 2025 को कंडोली निवासी शिकायतकर्ता ने थाने में लिखित तहरीर दी थी कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से चली गई है। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में धारा 137(2) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने पुलिस टीम को तत्काल आवश्यक निर्देश जारी किए।
पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, आने-जाने वाले मार्गों पर गहन जांच की और स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। साथ ही नाबालिग के सोशल मीडिया अकाउंट की भी बारीकी से जांच की गई। जांच में पता चला कि बालिका की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती थी और उसे रायपुर क्षेत्र में उसी युवक के साथ देखा गया।
इस अहम सुराग के आधार पर पुलिस ने मैनुअल पुलिसिंग के जरिए युवक की पहचान की और लाडपुर तिराहे के पास दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रकाश जैन उर्फ काकू (उम्र 23 वर्ष) पुत्र शरद जैन, निवासी अमृत गंगा अपार्टमेंट, भूपतवाला हरिद्वार, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ अपहरण व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।