

गुरुवार 11सितंबर को थाना दिवस पर जनता की समस्याएं सुनेंगी आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल

.कोतवाली खटीमा में लगेगा जनता दरबार, सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों से संवाद
. पड़ोसी देश नेपाल के हालिया हालात को देख भारत-नेपाल सीमा का किया जायेगा स्थलीय निरीक्षण
पहाड़ का सच देहरादून। गुरुवार 11 सितम्बर को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल कोतवाली खटीमा में थाना दिवस के अवसर पर जनता दरबार में आम लोगों को पुलिस से जुड़े मामलों को सुनेंगी और समाधान करेंगी।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस मौके पर क्षेत्र की जनता की पुलिस से संबंधित समस्याओं को सुना जाएगा। उसके पश्चात सर्किल सितारगंज व खटीमा के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन कर पुलिस बल के मनोबल, कार्यकुशलता एवं सेवा भावना को और प्रबल बनाने पर संवाद किया जाएगा । सायंकाल भारत-नेपाल सीमा निरीक्षण कर सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत अधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेंगी।