

विकासनगर। ये वीडियो हमें हमारे किसी पाठक ने शेयर किया, जिसमें प्रातः 8:30 बजे, डाकपत्थर पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर, बैराज के ऊपर अवैध खनन का काला कारोबार बेरोक चल रहा है । यहां से बजरी से भरे वाहन गुजरते रहते हैं, पर हैरानी की बात है कि प्रशासन अवैध खनन से बेखबर बना हुआ है।

पहले दिन ढलने के बाद चोरी छिपे खनन होने की शिकायतें आती थीं, लेकिन इन दिनों खनन माफिया दिनदहाड़े नदी का सीना चीर रहे हैं। वीडियो में 10 से 20 डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से खनन किया जा रहा है। इससे पुलिस, स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है।