

– भाजपा विधायक ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा

पहाड़ का सच हल्द्वानी। बीजेपी विधायक बंशीधर भगत अपने ही पार्टी पार्षद अमित बिष्ट के कथित उत्पीड़न को लेकर कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गए। मामले का समाधान करने की कोशिश की जा रही है।
भगत के साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पार्षद के साथ अनुचित और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किया है।
धरने की सूचना मिलते ही नैनीताल पुलिस कप्तान पीएन मीणा मौके पर पहुंचे और भगत को मनाने की कोशिश की। हालांकि, विधायक पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं दिखे और SSP से भी नाराजगी जताई। .भगत ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि पार्षद के साथ हुई घटना की निष्पक्ष जांच नहीं की गई, तो संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।
धरने के दौरान माहौल गरमा गया और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समर्थकों ने पार्षद के पक्ष में नारे लगाए और पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया। प्रशासन और पुलिस पर दबाव है कि वे मामले को संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ सुलझाएं।