
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश और एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मार्गदर्शन में डोईवाला, रानीपोखरी और माजरी ग्रांट समेत कई इलाकों में करीब 95 बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

किन-किन इलाकों में हुई कार्रवाई?
-
हरिद्वार रोड, साईं मंदिर के पास – गौतम जौहर, संदीप पाल और अन्य द्वारा की गई 40 बीघा अवैध प्लॉटिंग को तोड़ा गया।
-
बक्सरवाला और भानियावाला – कुलदीप राणा और विपिन जयसवाल की 25 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई।
-
डोईवाला – संजय सुंदरियाल की 18 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त।
-
रानीपोखरी (ग्राम डांडीपुर) – टीकाराम पुरवाल की 12 बीघा प्लॉटिंग पर बुलडोजर चला।
-
माजरी ग्रांट (हरिद्वार रोड) – बिंदु पुरवाल के अवैध निर्माण को सील किया गया।
उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने क्या कहा?
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट किया कि सुनियोजित विकास के लिए भूखंडों का लेआउट पास कराना अनिवार्य है। अवैध प्लॉटिंग से न सिर्फ भविष्य में नक्शा पास कराने में दिक्कत होती है, बल्कि नागरिकों को सुविधाओं की भी भारी कमी झेलनी पड़ती है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी भूखंड को खरीदने से पहले एमडीडीए से जांच-पड़ताल जरूर कर लें, ताकि अपनी मेहनत की कमाई गलत जगह लगाने से बचा जा सके।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस अभियान में सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता प्रवेश नौटियाल, सुपरवाइजर और पुलिस बल शामिल रहा।