

वक्ताओं ने कहा, संघर्ष का प्रतीक हैं पूर्व मेयर मनोरमा

राज्य आंदोलन में सक्रिय रही , लाठी डंडे भी खाए: समर भंडारी
पहाड़ का सच देहरादून। दिवंगत सांसद व पूर्व मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा को उनकी जयंती पर आज कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि मनोरमा का समूचा जीवन संघर्ष का प्रतीक है। वे राज्य आंदोलन में सक्रिय रहीं और लाठी डंडे भी खाए।
दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की जंयती का कार्यक्रम आज चौपाल कार्यालय में सम्पन्न हुआ जिसमें काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल की सयोजक व मनोरमा ड़ोबरियाल शर्मा मैमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने उनको अपनी भावपूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा उत्तराखण्ड़ की प्रथम महिला मेयर के रुप में देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में अतुलनीय योगदान को याद किया गया।
राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होने अपने अल्पकाल में राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को राज्यसभा में जोरदार ढ़ंग से उठाया है। महिलाओं को संगठित करने में व राज्य की समस्याओं के संघर्ष के प्रतिक के रुप में उनको जाना जाता है। कामरेड समर भंडारी ने कहा कि दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा का राज्य निर्माण लाठी डंडे व जेल जाते हुए हमने उनको कई बार देखा है।उन्होंने राज्यसभा के अपने अल्पकाल में राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को राज्यसभा में जोरदार ढ़ंग से उठाया है।
कामरेड जगदीश कुकरेती ने कहा कि मनोरमा का देहरादून को बी2 श्रेणी दिलाने में प्रथम एशियन मेयर्स कांफ्रेंस कराने में अहम् योगदान रहा है उन्होंने महिलाओं को संगठित करने में व राज्य की समस्याओं के संघर्ष के प्रतिक के रुप में उनको जाना जाता है। कामरेड गिरधर पंडित ने कहा कि दिवंगत सांसद एंव पूर्व मेयर मनोरमा को पहाड़ी नदियों के तरह संघर्ष का प्रतिक बताया व फैज का एक शेर भी सुनाया।
कार्यक्रम में श्रम से स्वरोजगार में लगी हुई महिलाएं जिसमें इन्दर सहगल, रेखा बत्रा, गुलिस्ता, अंशु गौतम, सुमित कौर, बलविंदर कौर, राजकुमारी, प्रीति नेगी, ममता रानी को शाल उड़ाकर, पुष्प प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामरेड समर भंडारी ने की व संचालन उत्तराखंड पहाड़ी पार्टी मोहन सिंह नेगी ने किया व कई वक्ताओं ने दिवंगत सांसद की उपलब्धियों को सभी को बताया।
इस अवसर पर कामरेड गिरधर पंड़ित, कामरेड सोहन सिंह रजवार, कॉमरेड सुरेंद्र सजवाण, अधिवक्ता प्रेम सिंह दानू, आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती, राकेश पंत, जनकवि सतीश धौलाखंडी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार बंगा, सरदार राजेंद्र सिंह घई, अमीर खान, राजेश रावत, प्रभात डंडरियाल, राजेश पांथरी, विशेष रुप से उपस्थित रहे।