

– उत्तरांचल कॉलेज की जमीन की उठाई जांच की मांग

देहरादून। अवैध निर्माण के विरुद्ध क्षत्रिय करणी सेना ने सोमवार से प्रेमनगर बाजार में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। संगठन ने आरोप लगाया कि कैंट बोर्ड अधिकारियों की मिलीभगत से पछुवादून क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्ज़ा कर बड़े-बड़े मॉल, निजी कॉलेज और हॉस्पिटल खड़े कर दिए गए हैं।
करणी सेना ने कहा कि प्रेमनगर में कई निजी कॉलेज और अस्पतालों ने सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। संगठन ने खासकर उत्तरांचल कॉलेज की जमीन की जांच की मांग उठाई है और चेतावनी दी है कि जांच पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
राष्ट्रीय सचिव क्षत्रिय करणी सेना शुभम सिंह ठाकुर और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड रविन्द्र सजवान ने कहा कि जब तक अवैध कब्ज़ों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक करणी सेना का आंदोलन थमेगा नहीं।
धरने में रविन्द्र सजवान, देवांश कुमार, कार्तिक, मयंक चौहान, आशीष रावत और आशुतोष भण्डारी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।