

पहाड़ का सच देहरादून। उत्तरांचल उत्थान परिषद की वर्ष 2024-25 के कार्यों की समीक्षा एवं आम सभा की वार्षिक बैठक के दूसरे दिन अंतिम सत्र में उत्थान परिषद की वार्षिक पत्रिका ‘हिमांजलि’ वर्ष 2025-26 का विमोचन के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

ए साआ देहरादून के अलकनंदा इनक्लेव कालोनी जोगीवाला रिंगरोड में स्थित सेवा निकेतन भवन के सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विगत दिवस हुई बैठक की अध्यक्षता उत्तरांचल उत्थान परिषद नरेन्द्र सिंह लडवाल एवं संचालन महामंत्री राजेश थपलियाल के द्वारा किया गया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक उत्तराखण्ड डा० शैलेन्द्र एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम विकास विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख देवेन्द्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डा० शैलेन्द्र के द्वारा दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
बैठक में उत्तरांचल उत्थान परिषद की आम सभा के सदस्यों एवं कार्यकारिणी सदस्यों, विभिन्न जनपदों के जिला संयोजकों, कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न प्रकल्पों के संचालकों ने प्रतिभाग किया। इस बैठक के शुभारंभ सत्र में अपने स्वागत संबोधन में महामंत्री ने विभिन्न जनपदों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित संस्कार केन्द्रों, विभिन्न सेवा प्रकल्पों एवं उत्तरांचल उत्थान परिषद के द्वारा लाइब्रेरी एवं परिस्थितियों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि डा० शैलेन्द्र ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से स्वावलंबन एव रोजगारपरक सेवा कार्यों की गतिविधियों के विस्तार करने का आह्वाहन किया गया।
उन्होंने कहा कि उत्तरांचल उत्थान परिषद को अपने ध्येय वाक्य – मेरा गांव मेरा तीर्थ, चलो गांव की ओर गांव को चरितार्थ करने के लिए नयी योजनाओं को तैयार करने, ग्रामीण अंचलों में बैठकों एवं धरातल पर गतिविधियों का संचालित करने की आवश्यकता है। बैठक के द्वितीय सत्र में आम सभा की बैठक में परिषद के महामंत्री की ओर से वर्ष 2024-25 की समस्त कार्यकलापों एवं गतिविधियों का विवरण रखा गया। कोषाध्यक्ष की ओर से आम सभा में वर्ष 2024-25 की आय एवं विभिन्न मदों में ब्यय की गई धनराशि का लेखा जोखा एवं वर्ष 2025 -26 में विभिन्न नियमित मदों के अतिरिक्त अन्य मदों में अनुमानित ब्यय के आकलन का का विवरण रखा गया। इन पर बैठक में चर्चा के बाद आय एवं ब्ययों के प्रस्तावों का अनुमोदन कर प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में उपस्थित परिषद के अध्यक्ष की ओर से सभी सदस्यों से आग्रह किया कि उन्हें उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में लोगों के उत्थान के लिए स्थानीय निवासियों से सम्पर्क कर विचार-विमर्श कर नई कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए। दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिवस के प्रथम सत्र की बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ग्राम विकास विभाग प्रांत प्रमुख ललित एवं प्रांत सेवा प्रमुख पवन उपस्थित रहे। ग्राम विकास प्रांत प्रमुख ललित जी ने कहा कि उत्तरांचल उत्थान परिषद को विभिन्न परिसम्पतियों का सही लेखा-जोखा एवं आय-व्यय में सरकारी नियम कानूनों का अक्षरशः पालन करना चाहिए। .प्रांत सेवा प्रमुख पवन ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से कहा कि यह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष है, इसलिए उत्तरांचल उत्थान परिषद को अपेक्षित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों एवं सेवा समर्पण के कार्यक्रमों में अभी से आमजन के कल्याण के संकल्प लेकर विभिन्न कार्यों में जुट जाना चाहिए।
उत्तरांचल उत्थान परिषद के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में आयोजित उत्तरांचल उत्थान परिषद की वार्षिक पत्रिका ‘हिमांजलि’ के विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड भगत सिंह कोश्यारी के कर कमलों द्वारा ‘हिमांजलि’ 2025-26 का विमोचन किया गया। .
विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह लडवाल एवं संचालन महामंत्री राजेश थपलियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भगत सिंह कोश्यारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अन्य सभी अतिथियों का उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर से बैज अलंकरण एवं शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कोश्यारी ने कहा कि वह उत्तराखण्ड के ग्रामों विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत वहां के लोगों के सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए केवल सरकार को ही नहीं बल्कि उत्तराखण्ड के प्रत्येक व्यक्ति को अपने गांवों एवं समाज के उत्थान के बारे में सोचना एवं प्रयास करना होगा। इन कार्यों में कई वर्षों से समर्पित एक सामाजिक संस्था – उत्तरांचल उत्थान परिषद के संस्थापक सदस्य होने के कारण मैं अभी भी परिषद के संरक्षक के रूप में परिषद से जुड़ा हूं। वो उत्थान परिषद अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं की बदौलत जन सेवा के कार्य में निरंतर प्रयासरत है। यह मेरा सौभाग्य है कि उत्तराखण्ड की प्राचीन ज्ञान परम्परा विशेषांक ‘हिमांजलि’ वर्ष 2025-26 का विमोचन मेरे द्वारा किया जा रहा है।
उत्तरांचल उत्थान परिषद से जुड़ी कवियत्री श्रीमती नीता कुकरेती ने चलो गांव की ओर एवं बेटी पढाओ-बेटी बचाओ पर अपनी स्व रचित सुन्दर कविता का पाठ एवं ब्रिगेडियर (अवकाश प्राप्त) जसवंत सिंह बिष्ट ने भी समाज सेवा एवं देश सेवा पर अपने विचार रखे तथा देश भक्ति के गाने सुनाकर कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
बैठक में उत्तरांचल उत्थान परिषद के संरक्षक प्रेम बुड़ाकोटी, उत्तराखण्ड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष देवेन्द्र भसीन, पलायन आयोग के सदस्य राम प्रकाश पैन्यूली, उपाध्यक्ष ऊषा रावत, कोषाध्यक्ष दिवाकर पैन्यूली, संगठन मंत्री शम्भू प्रसाद पुरोहित, स्वामी दिगम्बर कृष्ण गिरि, कार्य कारिणी के सदस्यगण यशोदा नंद कोठियाल, धर्मानंद उनियाल, आनन्द सिंह रावत, सुरेन्द्र नौटियाल, नरेश चन्द्र कुलाश्री, विजय बिष्ट विपुल जोशी, संजय सत्यवली, राजेन्द्र सिंह चौहान, तेजराम सेमवाल आदि अन्य कार्यकर्ता एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े व्यक्ति एवं हस्तियां उपस्थित रहीं।