

अवैध खनन पर भाजपा की ‘जंग’ सत्ता संघर्ष में तब्दील

अब तक 29 वाहन सीज, करोड़ों का जुर्माना, क्षेत्र पर लगातार निगरानी
पहाड़ का सच देहरादून। खनन विभाग को भाजपा विधायक अरविंद पांडे के आरोपों में कोई सत्यता नहीं मिली। खनन विभाग की जांच टीम ने रिपोर्ट मीडिया को जारी की है।
कुछ दिन पहले भाजपा विधायक अरविन्द पांडे ने गदरपुर और बाजपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन होने के गंभीर आरोप लगाए थे। विधायक ने अपने बयान में कहा था कि क्षेत्र की बौर और गडरी नदियों में 200 मीटर से लेकर 2 किलोमीटर चौड़ाई तक गहरे गड्ढे कर अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि खनन माफिया खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और विभागीय निगरानी के बावजूद खनन गतिविधियां अनवरत जारी हैं। जिन लोगों ने अवैध खनन की शिकायत की,उन पर ही करोड़ों का जुर्माना लाद दिया। इस बयान के बाद प्रदेश में भारी हलचल मच गई थी।
गदरपुर विधायक द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए अवैध खनन के आरोपों की जांच के लिए राजस्व, चकबंदी और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने बाजपुर तहसील के ग्राम रत्नामढ्या और केलाखेड़ा क्षेत्र में बौर व गडरी नदी तल का निरीक्षण किया। टीम को मौके पर 50 से 60 फीट गहरे गड्ढे या सक्रिय अवैध खनन की कोई गतिविधि नहीं मिली। बौर नदी तल में जल प्रवाह भी मात्र 30-40 मीटर चौड़ाई में पाया गया।
उधमसिंहनगर के खान अधिकारी मनीष कुमार ने एक रिपोर्ट खनन निदेशक को भेजी है। इससे पूर्व शुक्रवार को देहरादून जिले के खनन अधिकारी नवीन सिंह ने बॉबी पंवार के खनन में गड़बड़ी से जुड़े आरोपों का खंडन करते हुए निदेशक को रिपोर्ट भेजी थी।
देखें वीडियो
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन रोकथाम के लिए समय-समय पर निरीक्षण और छापेमारी की जाती है। अब तक की कार्रवाई में 29 डम्पर और जेसीबी सीज किए गए हैं तथा नियमों के तहत जुर्माना वसूला गया है।
पूर्व की कार्यवाहियों में 06 मई को राजस्व भूमि पर अवैध खनन पाए जाने पर थाना केलाखेड़ा में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं 03 जुलाई को गदरपुर क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान बिना नम्बर प्लेट का डम्पर पकड़ा गया, जिसके चालकों ने वैध दस्तावेज नहीं दिखाए और विभागीय टीम पर हमला करने की कोशिश की। इस पर थाना गदरपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई।
ग्राम खुशालपुर में गुरमीत सिंह और बलकार सिंह द्वारा 2,16,000 टन मिट्टी का अवैध खनन करने पर ₹3.24 करोड़ का जुर्माना लगाने की संस्तुति की गई। इसी प्रकार ग्राम केलाखेड़ा क्षेत्र में 2217.6 टन मिट्टी के अवैध खनन पर ₹3.32 लाख का अर्थदण्ड प्रस्तावित किया गया।
पत्र में कहा गया कि फिलहाल,क्षेत्र में कोई भी खनन गतिविधि संचालित नहीं है और खनन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने दिल्ली में गृह मंत्री से मुलाकात के बाद अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर हलचल मचा दी थी। भाजपा विधायक ने अवैध खनन के अलावा कई अन्य मसलों पर अपनी बात सामने रख नाराजगी जताई थी। और कहा था कि उनकी बात गलत निकल जाए तो वे राजनीति छोड़ देंगे।
भाजपा विधायक ने कहा था कि अवैध खनन से उनके इलाके की नदी में कई फीट गड्ढे हो गए हैं। इन आरोपों के बाद यूएसनगर खान अधिकारी ने जांच रिपोर्ट निदेशक को भेजी और आरोपों को बेबुनियाद बताया। भाजपा विधायक पांडे से पूर्व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत , तीरथ सिंह रावत, विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी अवैध खनन का मुद्दा उठाकर अपनी ही सरकार को असहज कर दिया था।
खनन से शुरू हुए युद्ध की स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर सीएम को बदले जाने की अफवाह फैलाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कुछ अहम लोगों को लेकर सोशल मीडिया में व्यंग्यात्मक टिप्पणियां भी चर्चा का विषय बनी हुई है। साइबर एक्सपर्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई सामग्री की सत्यता की भी जांच कर रही है।
देखें, जांच पत्र
सेवा में,
निदेशक,
भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उत्तराखण्ड,
खनिज भवन, भोपालपानी,
देहरादून।
पत्रांकः
/ भू० खनि०वि०/अ०ख०-शिकायत / 2025-26
दिनांकः
अगस्त, 2025
विषयः
मा० विधायक, गदरपुर द्वारा सोशल मीडिया पर दिये गये बयान के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया मा० विधायक, गदरपुर द्वारा सोशल मीडिया पर दिये गये बयान, जिसमें उनके द्वारा कहा गया है कि तहसील गदरपुर एवं बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत नदी तल क्षेत्र में 200 मीटर से 02 किमी0 तक चौड़ाई एवं 50 से 60 फीट गहरे गढ्ढे कर अवैध खनन किया जा रहा है, के दृष्टिगत ग्राम रत्नामढ्या व केलाखेड़ा, तहसील बाजपुर अन्तर्गत बौर नदी, गडरी नदी तल क्षेत्र का राजस्व विभाग, चकबन्दी विभाग एवं भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उधमसिंह नगर द्वारा आज दिनांक 30.08.2025 को संयुक्त निरीक्षण किया गया।
मौका निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बौर नदी तल में कहीं पर भी जल का प्रवाह 30-40 मीटर चौड़ाई से अधिक पर नहीं हो रहा है। निरीक्षण के दौरान मौके पर कहीं भी 50 से 60 फीट गहरे गढ्ढे नहीं पाये गये तथा अवैध खनन सम्बन्धी गतिविधि संचालित होती हुयी नहीं पायी गयी। पूर्व में हुए खनन के सम्बन्ध में राजस्व विभाग, खनन विभाग तथा चकबन्दी विभाग द्वारा आख्या प्रेषित की गई है। मौके के फोटोग्राफ संलग्न हैं।
इसके अतिरिक्त अवैध खनन की रोकथाम हेतु राजस्व एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा समय-समय पर कार्यवाही की जाती है तथा अनियमितताएं मिलने पर उनके विरूद्ध नियमावली के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाती है।
पूर्व में दिनांक 06.05.2025 को तहसील गदरपुर, तहसील, बाजपुर, खनन विभाग व चकबन्दी विभाग की संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया गया और राजस्व भूमि में अज्ञात लोगों द्वारा खनन किया जाना पाया गया। उक्त के सम्बन्ध में चकबन्दी लेखपाल बाजपुर एवं राजस्व उप निरीक्षक बाजपुर द्वारा थाना केलाखेड़ा, जनपद उधमसिंह नगर में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
दिनांक 03.07.2025 को अवैध खनन की शिकायतों के दृष्टिगत खनन विभाग की टीम द्वारा गदरपुर के ग्राम कुईखेड़ी में औचक निरीक्षण के दौरान अवैध खनन में लिप्त बिना नम्बर प्लेट के डम्पर को मौके पर रोक कर वैध प्रपत्र प्रस्तुत करने को कहा गया परन्तु उनके द्वारा वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किये गये तथा विभागीय सहायक खनिज पर्यवेक्षक पर हमला करने की कोशिश की गई तथा विभागीय टीम को कार्य करने से रोका गया जिस पर विभागीय सहायक खनिज पर्यवेक्षक द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध थाना गदरपुर मे प्राथमिकी दर्ज करायी गई।
दिनांक 06.05.2025 को ग्रामवासियों से प्राप्त शिकायतों के कम में दिनांक राजस्व एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम खुशालपुर, तहसील गदपुर जिला उधमसिंह नगर में अवैध खनन स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया गया जिसमें अवैध खननकर्ता श्री गुरमीत सिंह, बलकार सिंह पुत्रगण सन्तोक सिंह निवासी ग्राम खुशालपुर, तहसील गदरपुर पर 2,16,000 टन मिट्टी का अवैध खनन किये जाने पर रू0 3,24,00,000.00 का जुर्माना आरोपित किये जाने की संस्तुति की गई है तथा राजस्व एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 13.05.2025 को ग्राम केलाखेड़ा, तहसील बाजपुर जिला उधमसिंह नगर के क्षेत्रान्तर्गत खसरा सं० 340अ रकवा 0. 743 है0 भूमि में 2217.6 टन मिट्टी का अवैध खनन कर अवैध परिवहन किये जाने पर रू0 3,32,640.00 का अर्थदण्ड आरोपित किये जाने की संस्तुति की गई है।
राजस्व एवं खनन विभाग द्वारा प्रश्नगत क्षेत्र में संयुक्त निरीक्षण एंव छापेमारी कर अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 29 वाहनो (डम्पर, जे०सी०बी०) को सीज किया गया तथा नियमावली के प्राविधानुसार जुर्माना वसूल किया गया।
वर्तमान में प्रश्नगत क्षेत्र में खनन सम्बन्धित कोई खनन संक्रियाएं संचालित नहीं हैं। क्षेत्र में राजस्व एवं खनन विभाग द्वारा
अवैध खनन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
तद्नुसार आख्या महोदय के अवलोकनार्थ सादर प्रेषित।
भवदीय
avihar
(मनीष कुमार)
खान अधिकारी उधमसिंह नगर