

विधवा मां की गुहार पर डीएम ने दिखाई सख्ती

पहाड़ का सच देहरादून। विधवा मां को प्रताड़ित करने वाले दो बेटों पर गुंडा एक्ट में केस दर्ज किया गया है। डीएम कोर्ट में हाज़िर न होने की दशा में जिला बदर तक किया जा सकता है।
जानकारी है कि भागीरथपुरम, बंजारावाला,देहरादून निवासी विधवा विजयलक्ष्मी पंवार ने अपने दो बिगड़ैल बेटों से परेशान होकर जिलाधिकारी सविन बंसल से गुहार लगाई। मां ने बताया कि दोनों बेटे नशे के आदी हैं, आए दिन मारपीट करते हैं और पैसों की मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।
पीड़िता की व्यथा सुनते ही डीएम ने थाना व कचहरी की प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए गुंडा एक्ट, 1970 की विशेष शक्तियों का प्रयोग किया और दोनों बेटों पर केस दर्ज कर नोटिस जारी कर दिया। यह जिला स्तर पर पहली बार है जब सीधे डीएम कोर्ट ने गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है।
जांच में भी यह तथ्य सामने आया कि बेटों की हरकतों से मां का जीवन असुरक्षित है। डीएम ने दोनों बेटों को 26 अगस्त को पूर्वाह्न 10:30 बजे कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है, अन्यथा जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।