

देहरादून। पौड़ी जिले के तलसारी गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बड़ा बयान सामने आया है।

आर्य ने कहा कि वीडियो में जितेंद्र ने साफ कहा था कि हिमांशु चमोली ने जमीन विवाद सुलझाने के नाम पर 35 लाख रुपये लिए, केदारनाथ यात्रा में 7 लाख रुपये खर्च करवाए और अपने परिवार को मोबाइल फोन भी जितेंद्र से दिलवाए।
नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया कि गरीबों के आशियानों पर बुलडोजर चलाने वाला प्रशासन अब क्यों चुप है? उत्तराखंड पुलिस पर जनता का भरोसा उठ चुका है और सरकार विपक्ष पर दोषारोपण करने में व्यस्त है। क्या यही रामराज्य है?
उन्होंने कहा कि जितेंद्र की मौत केवल आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है ? ये भाजपा की तानाशाही, सत्ता के बल पर वसूली और दबंग राजनीति का सबूत है। हिमांशु चमोली भाजपा के बड़े नेताओं और मुख्यमंत्री के करीबी हैं। ऐसे में यह संदेह स्वाभाविक है कि परिवार को न्याय मिल पाएगा या नहीं।