

जिले में अब तक 1,840 राशन कार्डों को अपात्र घोषित कर हटाया गया, 8 से 20 अगस्त तक 15,495 राशन कार्डों का हुआ सत्यापन

पहाड़ का सच रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चलाए जा रहे अभियान में रुद्रप्रयाग में भी 1840 राशन कार्ड फर्जी पाए गए हैं। जिला पूर्ति विभाग के अनुसार 8 अगस्त से 20 अगस्त के बीच 15,495 राशन कार्डों का सत्यापन किया गया।
गुरुवार को जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि डोर-टू-डोर सत्यापन प्रक्रिया को और ज्यादा तेजी से चलाया जाए ताकि जिले में पात्र लाभार्थियों की पहचान की जा सके। मुख्य विकास अधिकारी के साथ खंड विकास अधिकारी से सत्यापन के काम में लगे हुए हैं। डीएम ने स्पष्ट किया कि पात्र लोगों को ही राशन कार्ड आवंटित किए जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही या अपात्रों को लाभ पहुंचाने की स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी, रुद्रप्रयाग के एस कोहली का कहना है कि जो परिवार योजनाओं की पात्रता की सीमा में नहीं आते, वे स्वेच्छा से अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दें। ऐसा न करने और अपात्र पाए जाने पर उनके खिलाफ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो राशन उन्हें वितरित की जा चुकी है, बाजार दर पर उनसे वसूली की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सत्यापन का कार्य गांवों और शहरी क्षेत्रों में गठित विशेष टीमों की ओर से किया जा रहा है, जो घर-घर जाकर प्रत्येक राशन कार्ड धारकों की जानकारी जुटा रही हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSS) के तहत जिनकी मासिक आय 15,000 से कम है, उन्हें ही पात्र माना जाता है। जबकि राज्य खाद्य योजना के तहत 5 लाख वार्षिक आय की सीमा तय की गई है।
सीएम धामी दिखा चुके सख्त रुख: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में जिन लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, आयुष्मान कार्ड या अन्य दस्तावेज बनाए हैं, साथ ही ऐसे कार्ड बनाने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
वहीं, सत्यापन के दौरान सफेद और गुलाबी राशन कार्ड धारकों को लेकर भी बड़े खुलासे हो चुके हैं। कई लोग ऐसे पाए गए हैं, जिन्होंने अपात्र होते हुए भी सफेद और गुलाबी राशन कार्ड का लाभ लिया है। ऐसे लोगों के खिलाफ अब संबंधित विभाग कार्रवाई करने जा रहा है।