

पहाड़ का सच देहरादून। कचहरी परिसर स्थित श्री शिव मन्दिर में गुरुवार 21 को छठी के अवसर पर कढ़ी चावल प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्री शिव मंदिर कलेक्ट्रेट परिसर में राजीव गुप्ता, पंडित अंकित भंडारी राजकुमार गर्ग आलोक शर्मा, संदीप जोशी, संजय शर्मा, , रवि रावत,, मिजान अनूज Abhishek Bhardwaj दीप्ति भानू प्रताप सिंह संजय आदि ने प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सहयोग दिया।