

पौड़ी। जनपद के तलसारी गांव निवासी एक युवक ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने घर के पास ही कार में खुद को गोली मारी है। गोली युवक के गले में लगते हुए बाहर निकली है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि युवक प्रॉपर्टी से संबंधित कामकाज करता था और शादीशुदा था। पुलिस और फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल से 12 बोर की एक बंदूक और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं।

आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की, जिसमें उसने भारतीय जनता पार्टी के एक युवा नेता हिमांशु जोशी पर लाखों रुपये की ठगी के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों के बीच भाजपा ने तत्काल प्रभाव से नेता को पदमुक्त करने का ऐलान कर दिया है।
अपनी आखिरी वीडियो में जितेंद्र नेगी ने दावा किया कि हिमांशु चमोली ने उसे करोड़ों रुपये के लालच में ठगा है। उसने बताया कि चमोली ने कुल मिलाकर 57 लाख रुपये से अधिक की रकम उससे ठगी है। जितेंद्र ने आरोप लगाया कि जब उसने अपना पैसा वापस मांगा तो भाजपा नेता ने साफ इनकार कर दिया। इस वजह से वह आर्थिक रूप से पूरी तरह बर्बाद हो चुका था और मजबूरन उसे आत्महत्य जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी हिमांशु चमोली को हिरासत में ले लिया है।