

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का बहुप्रतीक्षित नतीजा आ गया है। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी दीपा दरमवाल ने शानदार जीत दर्ज की।

लंबे समय से चल रही राजनीतिक खींचतान और हाईकोर्ट में चली सुनवाई के बाद हुए इस चुनाव पर सबकी नजरें टिकी थीं। परिणाम आने के साथ ही बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल है, वहीं विरोधी दलों को करारा झटका लगा है। दीपा दरमवाल की जीत को पार्टी कार्यकर्ता आगामी चुनावों के लिए बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।