

पहाड़ी पार्टी ने राज्य की स्थाई राजधानी व अन्य विषयों पर सीएम धामी को भेजा ज्ञापन

तीखे तेवर दिखाने वाली पहाड़ी पार्टी के मांग पत्र में झलकी शालीनता
पहाड़ का सच, देहरादून। न कोई शिकवा, न शिकायत, आरोप प्रत्यारोप भी नहीं ,सीधे व सरल लहजे में उत्तराखंड पहाड़ी पार्टी ने सत्र शुरू होने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रदेश की स्थाई राजधानी घोषित करने व गैरसैण के आसपास पर्वतीय अंचलों से निकलने वाली नदियों की पवित्रता बनाए रखने की पुरजोर मांग की है।
पहाड़ी पार्टी के महासचिव मोहन सिंह नेगी ने गैरसैण को राज्य की स्थाई राजधानी घोषित किए जाने, गैरसैण को जिला घोषित करने , दूधातोली से निकलने वाली रामगंगा की पवित्रता बनाए रखने व पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के विकास के लिए बनाए जाने वाली योजनाओं का सुझाव देते हुए प्रदेश के प्रति अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता भी दर्शाई है। .देखें ज्ञापन
ई-मेल के माध्यम से
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री,
उत्तराखण्ड़ सरकार,
कैम्प कार्यालय, भराड़ीसैंण, (गैरसैंण) चमोली।
पहाड़ी पार्टी, पहाड़ की आत्मा, पहाड़ का केन्द्र बिन्दु भराड़ीसैंण (गैरसैंण) चमोली मे आहूत विधानसभा सत्र के मध्य निम्न बिन्दुओं पर आपका ध्यान आकर्षित करते हैः-
.भराड़ीसैण(गैरसैण) को राज्य की स्थाई राजधानी घोषित करें।
. गैरसैंण को जिला बनाया जाए।
दूधातोली के जंगलो के निकट भराड़ीसैंण से निकलने वाली पश्चिमी रामगंगा नदी को देहरादून के रिस्पना नदी व बिन्दाल नदी न बनने दिया जाए क्योंकि रामगंगा नदी के आस-पास बसें हजारों-हजार गांवों के लिए पश्चिमी रामगंगा नदी एक जीवनदायिनी की तरह है जिससे उन हजारों गांववासियों का जन्म पश्चात प्रथम स्नान से लेकर मृत्यु के बाद पंचतत्व मे विलीन व पिंड़दान तक उक्त नदी मे होता है इसलिए पश्चिमी रामगंगा नदी के स्वरुप को न छेड़ा जाए, पिण्ड़र नदी पर प्रस्तावित देवसारी हाइड्रोप्रोजेक्ट से टनल (सुरंग) के माध्यम से पश्चिमी रामगंगा की सहायक नदी खनसर नदी के माध्यम से रामगंगा नदी मे पानी छोड़ने की व्यवस्था/ योजना पर कार्य किया जाए।
पश्चिमी रामगंगा नदी पर विकासखण्ड़ गैरसैंण, चमोली जनपद के मेहलचौरी से लेकर जनपद अल्मोड़ा के विकासखण्ड़ भिक्यासैंण (जैनल) तक प्रत्येक दस किलोमीटर की दूरी पर छोटे-छोटे झील बनाए जाए जिसमें पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके।
. गैरसैंण विकास परिषद का कार्यालय स्थाई रुप से गैरसैंण या चौखुटिया मे स्थापित किया जाए।
गैरसैंण मे उप-निबन्धक (सब-रजिस्ट्रार), विधि भवन (बार भवन) का कार्यालय/भवन स्थापित किया जाए जिससे भूमि सम्बन्धी क्रय-विक्रय पत्र पंजीकृत हो सके एवं अन्य सुविधाए गैरसैंण विकास खण्ड़ वासियों को मिल सकें।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पूर्व 87 एक्सटेंशन, नया 109 पर पण्डुवाखाल से लेकर सिमलीबैंण्ड़, कर्णप्रयाग तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर वित्तीय वर्ष 2021-22 मे लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से हुए पुर्ननिर्माण की गुणवत्ता की जॉच की जाए व पहाड़ो मे निर्माणधीन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणधीन सड़को एवं पुलो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए व गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जॉच की जाये तथा निर्माण कार्यो मे कार्यरत फर्मो/कम्पनियों/ठेकेदारों की मनमानी को रोका जाए।
गैरसैंण मे आधुनिक सुविधाओं युक्त सुपर स्पेलिस्ट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की स्थापना की जाए, जिससे पलायन पर रोक लग सके।
गैरसैण मे एक राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए।
गैरसैंण मे उच्च तकनीकियुक्त आवासीय निःशुल्क विद्यालय स्थापित किया जाए, जिससे मात्र स्थानीय निवासियों एवं निकटवर्ती जनपदो के स्थाई निवासियो के पाल्यों को प्रवेश दिया जाए।
गैरसैंण मे लगभग 10 करोड़ की लागत से सन् 2014 मे निर्माणधीन राजीव गांधी आवासीय विद्यालय का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण करके विद्यालय परिसर मे छात्राओं का पठन-पाठन कार्य सुचारु किया जाए, जिसको उत्तराखण्ड़ सरकार की कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल द्वारा बनाया जा रहा है।
भराड़ीसैंण (गैरसैंण) को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए पौड़ी जनपद के थैलीसैंण से भराड़ीसैंण, अल्मोड़ा जनपद के मोहान, मार्चूला से माईथान, मेहलचौरी, गैरसैंण व भराड़ीसैंण, बागेश्वर जनपद के गरुड़, कौसानी से तड़ागताल, गोदी, खीड़ा, माईथान, गैरसैंण, भराड़ीसैंण, चमोली जनपद के विकासखण्ड थराली से तलवाड़ी, कस्बीनगर, विनायकधार, लखण, कालूखर्क, देवपुरी, नैल, गाजियाबाद, बछुवाबाण, माईथान, मेहलचौरी, गैरसैंण, भराड़ीसैंण सड़क से जोड़ा जाए व फास्ट ट्रेक राज्य मार्गो का निर्माण किया जाए।
विधानसभा सत्र – 2025 के दौरान भराड़ीसैंण, दूधातोली, विनसर महादेव जो राज्य के तीन जनपदों की सीमाओं के निकटवर्ती पर्यटक रमणीय स्थल है उसको पैदल ट्रेक को पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड़ सरकार की योजना ईयर ऑफ व ट्रेक के रुप मे मनाया जाए।
सादर सहित
(मोहन सिंह नेगी)
महासचिव
मो0 न0 9456538841
ई0मेल- mohannegi1979@gmail.com