
डीएम के अनुरोध पर एसजीआरआर एजुकेशन मिशन ने पिछले सेशन की 50 फीसद फीस माफ

देहरादून। आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने में जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल की कार्यशैली लोगों को काफी भा रही है।
ताजा मामला एक गरीब मां की बेटी शिवानी का है जिसकी पारिवारिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि पिछली फीस के पैसे भी उसकी मां के पास नहीं थे। शिवानी की मां ने रजनी ने डीएम से गुहार लगाई। उसने बताया कि वह किराए के मकान पर रहती है और प्राइवेट नौकरी करती है। उसके दो बच्चे हैं । दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन करना मुश्किल हो रहा है।
महिला का कहना था कि उसकी बिटिया शिवानी 12वीं कक्षा में पढ़ रही है । बेटी की आगे की पढ़ाई नंदा सुनंदा से हो जाए तो उन्हें मदद मिल जाएगी। महिला की फरियाद सुनकर डीएम ने श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन से 2024-25 की फीस में रियायत देने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी के अनुरोध पर एसजीआरआर एजुकेशन मिशन द्वारा शिवानी की पिछले सेशन की 50 फीसद फीस माफ कर दी। वहीं अब जिला प्रशासन द्वारा शिवानी की आगे की पढ़ाई खर्चा प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा से उठाया जाएगा, जिसके लिए डीएम ने समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।